
सतना। विधानसभा चुनाव में रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दक्षता परीक्षा ली। दो सेट में आयोग ने अधिकारियों से ऑन लाइन 10-10 प्रश्न पूछे हैं। पहले सेट के जो प्रश्न थे वे इस पर फोकस थे कि अधिकारियों को इसकी जानकारी होनी ही चाहिए। दूसरे सेट के सवाल ऐसे रहे कि अधिकारियों को इसकी भी जानकारी होनी चाहिए। परीक्षा के बाद अब कई अधिकारियों को परिणाम का डर भी सता रहा है लेकिन सभी ने पेपर बेहतर जाने की बात कही है।
पहले किया ब्रीफ, फिर दिया पेपर
सतना जिले के सभी अधिकारियों की परीक्षा जबलपुर के लज्जाशंकर मॉडल स्कूल में आयोजित की गई थी। 11 बजे से सभी अधिकारियों को एक हाल में बुलाकर उनकी ब्रीफिंग की गई। इस दौरान उन्हें बताया गया कि प्रश्न पत्र किस तरह आएंगे और कैसे इन्हें हल करना है। इस तरह की तमाम जानकारी अधिकारियों को दी गई। इसके बाद 12 बजे से प्रश्न पत्र की लिंक सभी अधिकारियों के मोबाइल में आ गई। सतना जिले के ज्यादातर अधिकारी एक ही परीक्षा हाल में बैठे थे। प्रश्नपत्र एक ही तरीके का था। हालांकि जिले के तीन अधिकारियों को लग रहा है कि उनका पेपर बिगड़ा है। उन्हें अपने दूसरे पेपर पर अनुत्तीर्ण होने की शंका है लेकिन इसमें 50 फीसदी पासिंग होने से लग रहा है कि अगर तुक्के सही हो गए होंगे तो पास भी हो सकते हैं। उल्लेखनीय है आयोग के पिछले चुनाव की परीक्षा में पहली बार में महज दो अधिकारी ही पास हो सके थे।
यह रहे प्रश्न
दोनों सेट के प्रश्न वस्तुनिष्ठ थे। पहले सेट में जो सवाल थे उनमें क्या सरकारी कंपनी में कार्यरत लिपिक को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 10 के तहत निर्वाचन लड़ने से निर्रहित किया जाएगा? लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की किस धारा के तहत निर्वाचन व्यय के लेखे की अधिकतम सीमा के बारे में उल्लेख है? निवास बदलने के कारण नये स्थान में पंजीयन के लिए किस फार्म का उपयोग किया जाता है? अभ्यर्थी के लिए समाचार पत्र में कितनी बार अपने आपराधिक विवरण को प्रकाशित कराना होता है? इसी तरह से दूसरे सेट में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क किससे संबंधित है? एसएसटी कब से काम करना शुरू कर देती है? यदि कोई मतदाता मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन करने का प्रयास करता है तो क्या होगा? मतदान केन्द्र की प्रारूप सूची का प्रकाशन कौन करता है आदि प्रश्न रहे।
सभी ने कहा अच्छा गया पेपर
परीक्षा देकर लौट रहे एसडीएम नीरज खरे, सुरेश जादव, एपी द्विवेदी, आरती यादव एवं तहसीलदार एलआर जांगड़े ने बताया प्रश्न पत्र अच्छे गए हैं। परिणाम भी बेहतर आएंगे। सभी ने कहा कि पहला सेट सामान्य जानकारी से संबंधित था। दूसरे सेट में एक्ट संबंधी जानकारी ज्यादा पूछी गई थी। हालांकि दूसरे पेपर के जवाब थोड़ा कठिन बताए गए हैं।
Published on:
16 Sept 2023 09:54 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
