
Secunderabad-Raxaul Express will pass through Satna
सतना. रेल प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गाड़ी संख्या 07091/07092 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल टे्रन चलाने का निर्णय लिया है। इस टे्रन से यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत मिलेगी। अब आसानी से रक्सौल और सिकंदाराबाद की यात्रा कर सकेंगे। यह ट्रेन सतना रेलवे स्टेशन होकर रक्सौल और सिकंदराबाद जाएगी।
रेल प्रशासन के मुताबिक, गाड़ी संख्या 07091 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल 3 दिसम्बर से 31 दिसम्बर १9 तक प्रत्येक मंगलवार को सतना होकर चलेगी। गाड़ी संख्या 07092 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 6 दिसम्बर से 03 जनवरी 20 तक प्रत्येक शुक्रवार को सतना रेलवे स्टेशन से होकर चलेगी। ट्रेन में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआर सहित 19 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 07091 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस स्पेशल 20:25 बजे सतना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
दस मिनट ठहराव के बाद सतना रेलवे स्टेशन से 20:35 पर रक्सौल की आेर रवाना होगी। इसी प्रकार 07092 रक्सौल-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस स्पेशल 7:25 बजे सतना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद सतना रेलवे स्टेशन से 7:35 बजे सिकंदराबाद की ओर रवाना होगी।
Published on:
07 Nov 2019 04:04 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
