
Shyam Mahajan will be the new organization minister of Rewa division
सतना/ मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के बीच संभागीय संगठन मंत्रियों के प्रभार क्षेत्र में बदलाव कर संगठन में हलचल मचा दी है। हालांकि इसे रुटीन बदलाव बताया जा रहा है जो प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष भगत की सहमति के अनुसार किया गया है।
लेकिन पार्टी स्तर पर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। इस बदलाव में रीवा संभाग के नये संगठन मंत्री श्याम महाजन बनाए गए हैं। वे पहले शहडोल के जिला संगठन मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। इन्हें शहडोल संभाग का भी दायित्व दिया गया है।
जीतेन्द्र को मिली ज्जैन संभाग की जिम्मेदारी
रीवा के संभागीय संगठन मंत्री रहे जीतेन्द्र लटोरिया को उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। पहले सतना में संगठन का दायित्व निभा चुके आशुतोष तिवारी को भोपाल और ग्वालियर संभाग का जिम्मा दिया गया है। हालांकि इस बदलाव के पीछे यह भी चर्चा है कि पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में संभागीय संगठन मंत्री अपने लोगों को उपकृत न कर सकें।
जनप्रतिनिधियों का हो सकता है बोलवाला
निर्विवादित लोग संगठन में आएं इसलिये यह बदलाव किया गया है लेकिन दूसरी ओर यह बात भी सामने आ रही है कि नये लोगों को सक्रिय कार्यकर्ताओं की पहचान न होने से अच्छे लोगों के अवसर कम हो सकते हैं और जनप्रतिनिधि अपने लोगों को आगे लाने में सफल होंगे। जो उनके लिये ज्यादा पार्टी के लिये कम काम करेंगे।
इनको मिली यहां की जिम्मेदारी
बताया गया कि शैलेन्द्र बरुआ को जबलपुर एवं होशंगाबाद, आशुतोष तिवारी को भोपाल एवं ग्वालियर, जितेन्द्र लिटोरिया को उज्जैन, श्याम महाजन को रीवा एवं शहडोल, जयपाल चावड़ा को इंदौर और केशव भदौरिया को सागर एवं चंबल की नई जिम्मेदारी दी गई है।
Published on:
24 Oct 2019 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
