28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP भाजपा संगठन में हुआ बड़ा बदलाव, श्याम रीवा तो आशुतोष होंगे भोपाल संभाग के नए संगठन मंत्री

मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के बीच संभागीय संगठन मंत्रियों के प्रभार क्षेत्र में बदलाव कर संगठन में हलचल मचा दी है।

2 min read
Google source verification

सतना

image

Suresh Mishra

Oct 24, 2019

Shyam Mahajan will be the new organization minister of Rewa division

Shyam Mahajan will be the new organization minister of Rewa division

सतना/ मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के बीच संभागीय संगठन मंत्रियों के प्रभार क्षेत्र में बदलाव कर संगठन में हलचल मचा दी है। हालांकि इसे रुटीन बदलाव बताया जा रहा है जो प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष भगत की सहमति के अनुसार किया गया है।

ये भी पढ़ें: सीधी-सिंगरौली मार्ग में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, सड़क हादसे में युवक की मौत पर भड़के

लेकिन पार्टी स्तर पर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। इस बदलाव में रीवा संभाग के नये संगठन मंत्री श्याम महाजन बनाए गए हैं। वे पहले शहडोल के जिला संगठन मंत्री का दायित्व निभा चुके हैं। इन्हें शहडोल संभाग का भी दायित्व दिया गया है।

ये भी पढ़ें: जीप से कुचलकर प्रौढ़ की हत्या के बाद गांव में फैली सनसनी, घटनास्थल पर ग्रामीणों ने मचाया बवाल

जीतेन्द्र को मिली ज्जैन संभाग की जिम्मेदारी
रीवा के संभागीय संगठन मंत्री रहे जीतेन्द्र लटोरिया को उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी दी गई है। पहले सतना में संगठन का दायित्व निभा चुके आशुतोष तिवारी को भोपाल और ग्वालियर संभाग का जिम्मा दिया गया है। हालांकि इस बदलाव के पीछे यह भी चर्चा है कि पार्टी के संगठनात्मक चुनाव में संभागीय संगठन मंत्री अपने लोगों को उपकृत न कर सकें।

जनप्रतिनिधियों का हो सकता है बोलवाला
निर्विवादित लोग संगठन में आएं इसलिये यह बदलाव किया गया है लेकिन दूसरी ओर यह बात भी सामने आ रही है कि नये लोगों को सक्रिय कार्यकर्ताओं की पहचान न होने से अच्छे लोगों के अवसर कम हो सकते हैं और जनप्रतिनिधि अपने लोगों को आगे लाने में सफल होंगे। जो उनके लिये ज्यादा पार्टी के लिये कम काम करेंगे।

इनको मिली यहां की जिम्मेदारी
बताया गया कि शैलेन्द्र बरुआ को जबलपुर एवं होशंगाबाद, आशुतोष तिवारी को भोपाल एवं ग्वालियर, जितेन्द्र लिटोरिया को उज्जैन, श्याम महाजन को रीवा एवं शहडोल, जयपाल चावड़ा को इंदौर और केशव भदौरिया को सागर एवं चंबल की नई जिम्मेदारी दी गई है।