10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नवोदय विद्यालय में झलका अन्य स्कूली बच्चों का कौशल

बच्चों ने बिखेरे कला के रंग  

less than 1 minute read
Google source verification
navodaya.jpg

जवाहर नवोदय विद्यालय ने शुक्रवार को अपने दरवाजे विद्यालय के आसपास के स्कूलों के बच्चों के लिए खोल दिए। इन बच्चों को अपने विद्यालय के पठन पाठन गतिविधियों से अवगत तो करवाया ही साथ ही यहां विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया। पांच विद्यालयों के 50 विद्यार्थियों को उनके शिक्षकों सहित शैक्षणिक भ्रमण पर आमंत्रित किया गया था। इस दौरान इन्हें पाठ्येत्तर गतिविधियों और पाठ्यसहगामी गतिविधियों में शामिल किया गया। इसके पीछे मंशा यह थी ये बच्चे और शिक्षक जेएनवी की तर्ज पर पठन पाठन व्यवस्था को अंगीकार कर सकें। प्राचार्य शैलेश गुप्ता, उप प्राचार्य शकुंतला भारती के संबोधन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम प्रभारी संदीप सिंह, विकास चंद्रा, संतोष दुबे, आरके कुशवाहा, सुनील कुमार व शैलेन्द्र सोंधिया ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

ये रहे विजेता

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं के राघवेन्द्र सिंह, छवि गुप्ता, मीनाक्षी कुशवाहा, 7वीं के सरिता लोधी, आशमी कोल, आशुतोष कुशवाहा, छठी के ओम प्रिया सिंह, अनुराग कुशवाहा, अमन नामदेव क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किए गए। चित्रकला में 5वीं में सिद्धार्थ कुशवाहा, श्रेयांशी सिंह, शनि सिंह और चौथी कक्षा के अनन्या गौतम, शुभम कोल पुरस्कृत किए गए।