23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लूट की फर्जी कहानी का पर्दाफाश, कांग्रेस नेता के बेटे सहित चार गिरफ्तार

मालिक के दो लाख डकारने गढ़ी थी मनगढ़ंत कहानी..ड्राइवर ही निकला मास्टरमाइंड

2 min read
Google source verification
loot.jpg

सतना. मालिक के दो लाख रुपए हड़पने की नियत से चालक ने लूट की कहानी रची और पुलिस को चार दिन तक घुमाता रहा। सतना के तीन दोस्तों की मदद से खलासी के सामने लूट का पूरा सीन बनाया। ताकि, मालिक व पुलिस की आंख में धूल झोंक सके। हालांकि, उसकी चालाकी पुलिस के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाई। पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उसमें एक नेता पुत्र भी शामिल है। टीआइ शेषमणि पटेल ने बताया, आरोपियों में चालक बाल्मीक साकेत (26) पिता रामलाल निवासी रुहिया, मोहित उर्फ राहुल बारी (19) पिता बालकृष्ण करही कला उचेहरा, अंकित चौधरी (22) पिता जगन्नाथ मोहरिया अमरपाटन हाल टिकुरिया टोला व कमल उर्फ अंशुमान (18) पिता माधव चौधरी बजरहा टोला शामिल हैं।

रास्ते में गिरे एक लाख
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख की रकम बरामद की है। चालक यूपी से दो लाख रुपए लेकर चला था। पुलिस पूछताछ में बताया कि पहले से तय साजिश के तहत बाल्मीक से दो लाख छीनकर रात में बांदा की तरफ भाग गए थे। तभी कहीं पचास-पचास हजार की दो गड्डियां गिर गईं। बता दें कि रीवा की नई बस्ती निवासी भैंस की खरीद-फरोख्त करने वाले मनीष ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 मई की रात चालक बाल्मीक साकेत ने पिंडरा बंधा के पास गाड़ी रोककर अपने साथियों को रकम दी थी। बाद में लूट की अफवाह फैला दी। वह खलासी के साथ यूपी के उन्नाव से भुगतान के दो लाख रुपए लेकर लौट रहा था। पिकअप चालक से लूट की सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। बरौंधा पुलिस को अलर्ट किया गया। अगले दिन उन्नाव से सतना तक के तमाम प्वॉइंट चेक किए गए, लेकिन घटना फर्जी लगी तो फरियादी से सख्त पूछताछ की गई। खुलासे के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 407, 420, 34 आइपीसी का प्रकरण कायम किया गया है।

यह भी पढ़ें- घर पर इंतजार कर रही मां लगा रही थी बार-बार फोन, जल्दबाजी में पलटी बेटे की कार, मौत