
Student of model school protested in maihar
सतना। मध्यप्रदेश शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। कागजों में शासनस्तर से स्कूलों को उत्कृष्ट और मॉडल का दर्जा दे दिया जाता है लेकिन एक भी टीचर तक पदस्थ नहीं किया जाता। एक ऐसा ही मामला शासकीय मॉडल हाई स्कूल श्वेतानगर मैहर का आया है। जहां के आक्रोशित छात्रों ने पहले थाने पहुंचकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। फिर एसडीएम के समझ ज्ञापन देते हुए जल्द से जल्द शिक्षकों के पदस्थापना की मांग की है।
ऐसे हुई शुरुआत
बताया गया कि मॉडल हाई स्कूल के दो दर्जन छात्र शिक्षकों की मांग को लेकर पहले उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य के पास पहुंचे। जहां पर प्राचार्य ने कहा कि जब शिक्षक ही नही है तो हम कहा से भेज दे। ये तो पूरे प्रदेश में चल रहा है जिससे गुस्साए स्कूली बच्चे भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घंटाघर से थाने पहुचें। थाने से बच्चों को एसडीएम के पास जाकर ज्ञापन देने की सलाह दी। कुछ देर बाद मैहर एसडीएम को छात्रों के विरोध-प्रदर्शन की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंच गए। बच्चों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बताया कि साहब चार माह बीत चुका है। लेकिन आज तक एक भी टीचर नहीं पदस्थ किए गए है। वर्षों से स्कूल में प्राचार्य सहित एक दर्जन शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई है। जिससे बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। कई बार इस बावत अधिकारियों को सूचना दी गई है। बावजूद आज तक टीचर नहीं पदस्थ किए गए। इसलिए थक-हारकर हम छात्र आपके पास आएं है।
एसडीएम ने बीओ को किया तलब
छात्रों के विरोध के बाद एसडीएम ने बीओ को तलब किया तो अनोखी कहानी सामने आई। बीओ वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि मेरी पदस्थापना उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के पद पर है पर मैं मॉडल स्कूल का प्रभारी प्राचार्य हूं। वहीं मेरे को बीओ का भी प्रभार दे दिया गया है। शासनस्तर से वर्षों से कई मूल पद खाली पड़े हुए है। प्रभार के भरोसे पूरी व्यवस्था है।
गणित-कमेस्ट्री के नहीं मिल रहे टीचर
प्रभारी प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि कुछ माह पहले विभागीय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी। जो शिक्षक फेल हो गए थे उनको निकाल दिया गया था। अक्टूबर की शुरुआत में हिन्दी और फिजिक्स के टीचर भर्ती हो गए है। गणित और कमेस्ट्री के टीचर नहीं मिले है। जल्द टीचरों की खोज कर व्यवस्था बनाई जाएगी।
Published on:
12 Oct 2018 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
