
Success: Police seized liquor smugglers, seized liquor
सतना. कोटर थाना पुलिस ने शराब की अवैध बिक्री करे के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को की गई इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 320 पाव शराब जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता वर्मन के नेतृत्व में एसआई अजय शुक्ला, आरक्षक मुकेश सिंह व चालक दिनेश की मदद से दबिश दी गई। घेराबंदी करते हुउ अबेर से आरोपी अजय आदिवासी पुत्र मोहन लाल (25) निवासी अबेर को गिरफ्त में लेकर इसके कब्जे से 320 पाव सादी देशी मदिरा जब्त की गई।
13 पाव शराब जब्त
इस मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत कार्रवाई की गई। इधर, कोलगवां थाना पुलिस ने बठिया कलॉ गांव से आरोपी रामानुज द्विवेदी पुत्र रामकुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर १३ पाव शराब जब्त की है।
इधर, अवैध हथियार के साथ चार गिरफ्तार
कोलगवां थाना पुलिस ने अवैध तरीके से हथियार लेकर घूम रहे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कमलेश उर्फ अंग्रेज राजपाल पुत्र नानक राम निवासी दयाल चौक सिंधी कैम्प को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लोहे का बका बरामद किया गया। अबेर निवासी हाल नवरंग पार्क के पास रहने वाले टिंकू उर्फ मनोज तिवारी पुत्र संकट मोचन तिवारी के कब्जे से तलवार जब्त की गई। उतैली के सूरज सेन पुत्र विश्वनाथ सेन के कब्जे से भी एक तलवार जब्त कर तीनों के खिलाफ 25 (१) (बी) आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। जबकि आरोपी संतोष बसोर निवासी सिंधी कैम्प के कब्जे से देशी कट्टा जब्त करते हुए २५/२७ आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।
Updated on:
09 Nov 2018 06:29 pm
Published on:
09 Nov 2018 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
