30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस अभिरक्षा से भागा आरोपी रामनगर में चला रहा था कट्टा बनाने की फैक्ट्री

कटनी की बरही थाना पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी ने जब्त कराई ग्राइंडर, बेल्डिंग मशीन, रामनगर के मड़कड़ा में की गई कार्रवाही

2 min read
Google source verification
The accused was running a katta making factory in Ramnagar

The accused was running a katta making factory in Ramnagar

सतना. पुलिस अभिरक्षा से भागा एक बदमाश रामनगर थाना क्षेत्र के डिगिया मड़कड़ा गांव में कट्टा बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। इसकी भनक सतना पुलिस को भी नहीं थी। जब इस आरोपी का कटनी की बरही थाना पुलिस ने पकड़ा तो यह बउ़ा खुलासा हुआ कि आरोपी अपने गांव में कट्टा बनाने की फैक्ट्री चला रहा था। हालांकि पुलिस को इसके पास एक ही कट्टा व कारतूस मिला है। इसके अलावा ग्राइंडर मशीन, बेल्डिंग मशीन भी आरोपी की निशादेही पर जब्त की गई है। शुक्रवार की रात रामनगर क्षेत्र में कटनी पुलिस ने यह कार्रवाही की है।
बैग में मिला था कट्टा
बरही थाना पुलिस ने बताया कि एक जुलाई को मुखबिर की सूचना पर अमरपुर रोड पर बाइक सवार बुद्धसेन विश्वकर्मा निवासी रामनगर सतना को रोका था। इसके पास मिले बैग की तलाशी लेने पर १२ बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ २५/२७ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाही कर पूछताछ शुरू की गई।
भाग गया था आरोपी
आम्र्स एक्ट के अपराध में पकड़ा गया आरोपी बुद्धसेन पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था। उसे ग्राम सहजना थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा से पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े जाने पर आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि कट्टा बनाता है और कट्टा बनाने का पूरा सामान उसके गांव में रखा है। बरही पुलिस आरोपी को लेकर डिगिया मड़कड़ा पहुंची जहां से एक ग्राइंडर मशीन, एक बेल्डिंग मशीन, वॉइस लोहा दबाने की मशीन, 12 बोर का जिंदा कारतूस मिला है।
खरीदने वालों की तलाश
बुद्धसेन से पूछताछ में पुलिस को कट्टा खरीदने और इस व्यापार में लिप्त कुछ लोगों के नाम मिले हैं। उनके बारे में बरही थाना पुलिस जानकारी जुटा रही है। बरही पुलिस की इस कार्रवाही और खुलासे के बाद सतना पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि इतना शातिर अपराधी कट्टा बनाने की फैक्ट्री चलाता रहा और स्थानीय पुलिस को खबर तक नहीं थी।
इस टीम को मिली सफलता
एडिशन एसपी कटनी संदीप मिश्रा के निर्देशन में बरही थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप अयाची ने सहयोगी प्रधान आरक्षक अजय पाठक, महेश प्रताप सिंह, आरक्षक सौरभ पटेल, अजीत सिंह, रोहित सिंह की मदद से कट्टा बनाने के आरोपी को पकड़ा और फैक्ट्री का खुलासा किया है। कटनी एसपी ने इस टीम को पुरस्कृत करने की बात कही है।