
The Congress MLAs counting the achievements when the got lost
सतना. बिजली ट्रिपिंग कांग्रेस सरकार की सभी उपलब्धियों पर भारी पड़ रही है। इसका एक नजारा बुधवार को सर्किट हाउस में तब देखने को मिला,जब प्रदेश सरकार द्वारा पूरे किए गए छह माह के कार्यकाल की उपलब्धियां बताने विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी पे्रसवार्ता कर रहे थे। विधायक अपनी सकरार की उपलब्धियां एक-एक कर सामने रख रहे थे, तभी अचानक बिजली गुल हो गई। बिजली जाते ही मीटिंग हाल ठहाकों से गूंज उठा। इससे कुछ पल के लिए कांग्रेस पदाधिकारी असहज हो गए। हलांकि चंद मिनट बाद बिजली फिर से आ गई , जिससे कांग्रेस पदाधिकारियों ने राहत की सांस ली। तभी एक पत्रकार ने बिजली कटौती का मुद्दा छेड़ दिया।
विधायक ने प्रतिक्रिया देते हुए बिजली कटौती का ठीकरा बीजेपी सरकार पर फोड़ा । कहा,यह बात सही है कि शहर में दिनभर हो रही बिजली ट्रिपिंग से जनता परेशान है। लेकिन इसके लिए कांग्रेस नहीं बीजेपी सरकार का भ्रष्टाचार जिम्मेदार है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में घटिया विद्युत सामग्री क्रय की गई। एसटी लाइन में जो केवल लगाई गई, वह मापदंडों के विपरीत है। एंसूलेटर घटिया क्वालिटी के लगाए गए हैं। जो बारिश की बूंदे गिरते ही बस्ट हो जाते हैं। हमारी सरकार ने घटिया विद्युतीकरण के जांच के आदेश दे दिए हैं। इसमें जो भी दोषी होगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। जहां तक बिजली कटौती की बात है तो प्रदेश में सर प्लस बिजली उपलब्ध है, इसलिए कटौती का सवाल ही नहीं उठता।
खजाना खाली फिर भी किया कर्जमाफ
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने कमलनाथ सरकार की छह माह की उपलिब्धियां गिनाते हुए कहा की जब हमारी पार्टी सत्ता में आई थी, प्रदेश का खजाना खाली था। पूर्व सरकार ने खजाने में एक रुपए नहीं छोड़े थे । इसके बावजूद हमारी सरकार ने किसानों का कर्ज मांफ किया। भाजपा सरकार जो काम 15 साल में नहीं कर पाई कमलनाथ ने छह माह में पूरा कर के दिखा दिया है। छह माह में हमारी सरकार ने बचनपत्र में किए गए अधिकांश वायदे पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा की हमारी सरकार बने मात्र छह माह हुआ है। जो काम करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। हमारी सरकार जनता से किया गया हर वादा पूरा करेगी। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजाराम त्रिपाठी शहर अध्यक्ष मकसूद अहमद तथा प्रवक्ता अतुल सिंह उपस्थित रहे।
सरकार की 5 उपलब्धियां
1. प्रथम चरण में जिले के 35002 किसानों को कर्ज माफ किया।
2. कन्यादान की राशि जो पूर्व में 21 हजार थी उसे बढ़ा कर 51 हजार रुपए किया।
3. पिछडा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण तथा कमजोर सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू किया।
4. प्रदेश में एक हजार गौशाला खोलने का कार्य शुरु। सतना में खुलेगी 73 गौशालाएं
5. निराश्रित,वृद्धा पेंशन 300 से बढ़ा कर 600 रुपए प्रतिमाह की।
Published on:
20 Jun 2019 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
