31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत, एक दर्जन गंभीर

राझौडी गांव में सरिया से भरी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 दर्जन मजदूर घायल हुए हैं।

2 min read
Google source verification
news

दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत, एक दर्जन गंभीर

ट्रैफिक विभाग की ओर से लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश सड़क हादे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम ये है कि प्रदेश में हर रोज सैकड़ों लोग हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं तो वहीं दर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर मध्य प्रदेश के सतना जिले से पिछले साल अलग हुए मैहर जिले से सामने आई है।


बताया जा रहा है कि यहां सड़क पर बेलगाम दौड़ते ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से उसमें सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो अन्य भर्ती मरीजों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रहा है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज मैहर के सिविल अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं, हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

यह भी पढ़ें- क्या कोई भीख मांगकर लखपति हो सकता है? ये महिला भीख मांगकर जोड़ लेती है साल के 20 लाख, पुलिस भी हैरान

लोहे के सरियों के नीचे दबकर दो की मौत

आपको बता दें कि यह मामला जिले के अंतर्गत आने वाले बदेरा थाना इलाके के रझोली गांव के पास हुआ है। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि हादसे का शिकार हुए मजदूर झांझ बरेली गांव की ग्राम पंचायत में काम करने जा रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई, जिसके नीचे दबने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल, शेष घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।