2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में अकेली दो छात्राओं ने लगाई फांसी

फांसी से छात्राओं समेत पांच की मौत, घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, पुलिस ने परिजनों से की पूछताछ

2 min read
Google source verification
death body,death body

death body,death body

सतना. फांसी लगाने से दो छात्राओं समेत पांच लोगों की अलग अलग स्थानों में मौत हो गई। घटना के बाद संबंधित थाना पुलिस मौके पर जांच के लिए पहुंची। इनमें एक नवविवाहिता के प्रकरण में घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। मौके की जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कराते हुए पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है।
सूत्रों के अनुसार, अमरपाटन थाना क्षेत्र के धमना गांव में ररहने वाले शंकर प्रसाद कुशवाहा की पुत्री विद्या कुशवाहा (18) ने गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जांच करने पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि घटना के वक्त विद्या के पिता गांव में निकल गए थे और मां भाई के घर गई थीं। इसी साल विद्या ने 12वीं पास किया है और उसके कॉलेज दाखिला के प्रयास चल रहे थे। लेकिन अचानक से न जाने क्या हुआ कि विद्या ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। इसी तरह बुधवार की रात अमरपाटन के खरमसेड़ा गांव मे ंरहने वाली द्रोपदी शुक्ला पत्नी रामेश्वर शुक्ला (60) ने फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन प्राथमिक जांच में घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। उधर, सभापुर थाना क्षेत्र के पगार खुर्द गांव में नेहा साकेत पुत्री रोहणी साकेत (14) ने घर में ही फांसी लगा ली। प्राथमिक जांच मे ंयह बात सामने आई है कि घटना के वक्त नेहा के परिजन नजदीकी गांव मरवा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। इस दौरान नेहा ने फांसी लगा ली। इसी साल उसने दसवीं की परीक्षा भी दी थी। जिसके परिणाम आने के बाद से छात्रा परेशान थी।
चार साल पहले हुई शादी
कोलगवां थाना क्षेत्र के उतैली में रहने वाली रेनू पटेल पत्नी फूलचंद पटेल (२९) की बुधवार की रात फांसी से मृत्यु हो गई। रेनू की शादी चार साल पहले ही हुई थी इसलिए मामला नवविवाहिता का होने के कारण सीन ऑफ क्राइम यूनिट से फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. महेन्द्र पटेल को घटना स्थल पर बुलाया गया। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि फूलचंंद की पहली पत्नी की बीमारी से मृत्यु के बाद उसने रेनू से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी के बच्चे बाहर रहते हैं जबकि यहां फूलचंद अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था। बुधवार की शाम फूलचंद बाजार गया था। जब रात करीब 8 से 9 के बीच घर लौटा तो उसकी पत्नी रेनू फंासी के फंदे पर लटकी थी। रेनू ने किन कारणों से फांसी लगाई है इसकी जांच की जा रही है।
स्कूटर में चढ़कर पेड़ पर लगाई फांसी
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत नजीराबाद इलाके में एक युवक ने स्कूटर में चढ़कर नीम के पेड़ में फांसी लगा ली। गुरुवार की शाम हुई इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक का शव अस्पताल भेजते हुए जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि इटौरा निवासी दलीप कुशवाहा ने फांसी लगाई है। दिलीप का ससुराल नजीराबाद में है और वह टिकुरिया टोला में किराए से रहकर बिजली से संबंधित काम करता था।