
unchehara police case: 11th girl found Dead body in house
धीरेंद्र गुप्ता @ सतना। उचेहरा के गोबरांव खुर्द गांव में नाबालिग की हत्या मामले में पुलिस के सामने नए तथ्य आए हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि हत्या से पूर्व नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया था। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि युवती के प्राइवेट पार्ट और अंतर्वस्त्र में वीर्य शुक्राणु पाए गए हैं। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वारदात को अंजाम देने वाला आखिर कौन है? किन परिस्थितयों में दुष्कर्म के बाद हत्या हुई है।
ये है मामला
19 मई को पीडि़त परिवार ने पुलिस को बताया था कि 11वीं में पढऩे वाली बेटी की मृत्यु हुई है। प्राथमिक बयान में पिता का कहना था कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे वह घर से अहरी की ओर चले गए थे। पत्नी सतना चली गई थी। एेसे में बेटी घर में अकेले थी। शाम सात बजे पति-पत्नी वापस घर लौटे, तो पाया कि घर के सभी दरवाजे खुले हैं। बेटी को बुलाने उसकी मां ऊपर कमरे की ओर गई तो देखा कि गैलरी में चादर ओढ़े बेटी पड़ी है। आवाज देने पर नहीं उठी तो चादर हटाया।
शरीर पर समीज के अलावा कुछ नहीं
बेटी औंधी पड़ी थी। शरीर पर समीज के अलावा कुछ नहीं था। सीधा किया तो उसकी नाक से खून निकला। इसके बाद मां ने नातिन की मदद से कपड़े पहनाते हुए शव को नीचे तख्त पर रखवा दिया। जब पुलिस मौके पर पहुंची थी, तो उसके परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने मौके से सभी साक्ष्य जुटाए थे। इस दौरान नाबालिग के अंतर्वस्त्र सहित अन्य सामग्री को जांच के लिए मेडिकोलीगल सागर भेजा गया था। उसकी रिपोर्ट आ गई है।
मौत की वजह क्या?
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद बताया कि मृतका के शरीर पर बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। एक आशंका यह रही कि गला दबाकर हत्या की गई है। लेकिन इसकी पुष्टि भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं हो सकी। पीएम करने वाले डॉक्टर मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं कर सके थे। अब दुष्कर्म होने की बात सामने आ चुकी है, तो पुलिस के सामने एक बड़ी समस्या यह है कि मृत्यु कैसे हुई? बिसरा रिपोर्ट अभी पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। इसके लिए पीएम रिपोर्ट, बिसरा रिपोर्ट एक साथ मेडिकोलीगल भेज कर फिर से जानकारी ली जाएगी। ताकि मौत का कारण सामने आ सके। इस प्रकरण में पुलिस हत्या के साथ दुष्कर्म का का अपराध कायम करेगी।
पिता ने जताई थी आशंका
मृतका के पिता ने पुलिस को बताया था कि उनकी बेटी सतना में रहकर पढ़ाई कर रही थी। 22 जनवरी को उन्होंने थाना उचेहरा में लिखित आवेदन दिया था। उसमें पुलिस को बताया था कि गांव के ही रितुराज सिंह व मिलेन्द्र सिंह बेटी को अलग-अलग नंबरों से फोन करते हुए अश्लील बातें करते हैं। साथ ही धमकी दी गई है कि वह किसी को इसके बारे में बताएगी, तो परिवार को जान से मार दिया जाएगा।
गोवरांव खुर्द में हुई घटना की एफएसएल रिपोर्ट आ चुकी है। उसमें मानव शुक्राणु की पुष्टि हुई है। थाना पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। जल्द ही आरोपियों तक पुलिस पहुंचेगी। उचित कार्रवाई होगी।
आरएस प्रजापति, एएसपी
Published on:
22 Jul 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
