
Woman cut tongue and offered it to Sharda Mata
सतना. नवरात्रि में माता की भक्ति का दौर चल रहा है. मैहर के शारदा माता मंदिर में तो भक्तों का मेला लगा हुआ है. इन्हीं मे से एक महिला अपनी जीभ काट कर मंदिर पहुंच गई. सोमवार को सुबह हुई इस घटना के बाद दोपहर में ऐसी एक और घटना हुई. माता को चढ़ाने के लिए एक महिला जीभ काटकर दरबार में आ पहुंची. हालांकि ऐसी घटनाओं के बाद प्रशासन और मंदिर प्रबंधन भक्तों को समझाइश देेने में लगा है.
नवरात्रि पर्व पर माता की कई तरह से भक्ति की जाती है. लोग इसके लिए कठिन उपवास रखते हैं वहीं कुछ लोग अपनी जीभ चढ़ाकर माता को अर्पित कर रहे हैं. सोमवार को मैहर के शारदा माता मंदिर में जीभ काटने मां को अर्पित करने की दो घटनाएं हुई. सुबह एक महिला ने मंदिर में ही अपनी जीभ काट ली. महिला शारदा माता मंदिर के गर्भगृह पहुंच गई और जीभ काट ली. उसे तुरंत मंदिर समिति के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया जहां से कुछ देर बाद वह चली गई.
मां को जीभ चढ़ाने की एक और घटना दोपहर में घटी. एक और महिला ने घर में ही अपनी जीभ काट ली और देवी दरबार में आ गई. जीभ काटने के कुछ देर बाद महिला बेहोश हो गई लेकिन इसी हाल में मंदिर परिसर में ही लेटी रही. महिला के साथ उसके परिजन भी आए थे जोकि उसके समक्ष ही मां की पूजा-अर्चना करते रहे. महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा जाता रहा लेकिन परिवार वाले उसे लेकर नहीं गए.
बताते हैं कि महिला रायगढ़ पन्ना की रहनेवाली है. 25 साल की रामा बंसल ने मन्नत के लिए जीभ काट ली और इसके बाद परिजन के साथ मैहर के शारदा माता मंदिर आ गई. यहां महिला को परिसर में लिटाकर परिजन भजन-कीर्तन करने लगे. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने महिला को अस्पताल भेजने के लिए कहा, लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए।
प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस के साथ कुछ लोगों ने भी हिदायत दी, लेकिन उसके बावजूद परिजन नहीं माने. वे इस बात पर अड़े रहे कि आरती के बाद महिला को लेकर जाएंगे. तब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व समिति के डॉक्टर ने महिला की जांच की. उसकी हालत ठीक पाई गई और जब डाक्टर ने कहा कि कोई खतरा नहीं है तब जाकर लोगों की जान में जान आई.
Published on:
12 Oct 2021 09:23 am
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
