5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबर: बारिश के बाद सवाईमाधोपुर जिले के 5 बांधों पर चली चादर, किसानों के खिल उठे चेहरे; ये बांध भी छलकने को आतुर

Dam in Sawai Madhopur: इस बार सवाईमाधोपुर जिले में झमाझम बारिश ने लंबे समय से सूखे बांधों के पेट भर दिए हैं। इससे क्षेत्र के किसान खुश नजर आ रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Dheel-Dam-1

ढील बांध में पानी की आवक होने के बाद चली चादर। फोटो: पत्रिका

सवाईमाधोपुर। इस बार सवाईमाधोपुर जिले में झमाझम बारिश ने लंबे समय से सूखे बांधों के पेट भर दिए हैं। इससे क्षेत्र के किसान खुश नजर आ रहे हैं। बांधों के भरने के बाद अब किसानों को रबी की सिंचाई के दौरान पानी की किल्लत से परेशान नहीं होना पड़ेगा।

सवाईमाधोपुर जिले में झमाझम बारिश के बाद जलाशयों व बांधों में पानी की आवक बढ़ी है। जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन संचालित 18 में से वर्तमान में 5 बांधों में पानी की आवक के साथ चादर चल रही है। शेष बांधों में लबालब होने के कगार पर है।

इन पर चली चादर

वर्तमान में जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन पांच बांधों में चादर चल रही है। इनमें ढील बांध में 1 फीट 6 इंच, देवपुरा में 1 इंच, भगवतगढ़ में 1 इंच, नागोलाव में तीन इंच व गण्डाल बांध में 1 इंच की चादर चल रही है।

यह बांध भी भरने को आतुर

जिले में मानसरोवर बांध भी भरने का आतुर है। बांध में 28 फीट 3 इंच, गलाई सागर में 18 फीट 3 इंच, सूरवाल में 14 फीट पानी की आवक हो चुकी है। आगामी दिनों में बारिश होने के साथ ही इन बांधों में भी चादर चलेगी।

जिले के बांधों पर एक नजर

बांधक्षमता (ft)वर्तमान स्तर (ft)
ढील16.0017.6
मानसरोवर31.0028.3
गिलाई सागर20.0018.3
सूरवाल15.0014.0
देवपुरा24.0024.1
भगवतगढ़8.008.1
पांचोलास12.2510.6
मुई6.003.0
नागोलाव10.0010.3
मोरा सागर18.5012.6
नागतलाई7.004.11
चंदापुरा6.002.7
मोतीसागर7.003.6
बनियावाला5.002.0
गण्डाल9.009.1
नयातालाब लिवाली5.503.6
भूलनवाला8.305.6
आकोदिया10.004.0

इनका कहना है…

बारिश के बाद जिले के पांच बांधों पर चादर चल रही है। शेष बांध भी लबालब भरने को आतुर है।
-मुनेश मीना, कनिष्ठ अभियंता, जल संसाधन विभाग, सवाईमाधोपुर