9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान से बड़ी खबर, पुलिस अधिकारी की गाड़ी को जलाया, जान बचाने के लिए दौड़े पुलिसकर्मी

बजरी माफिया की ओर से पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Google source verification

राजस्थान में बजरी माफिया की ओर से पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है। यहां तक की बदमाशों ने सीओ की निजी गाड़ी तक को आग लगा दी। मामला देर रात 12 बजे का है। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे भागकर बदमाशों से अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें

SI भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर RLP का धरना जारी, घोटाले को लेकर बेनीवाल ने कहीं ये बात…

बरवाड़ा में डिडायच रपट के पास रात में खनन कर रहे आरोपियों को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने लाठी भांजी थी। इसके बाद मची अफरा-तफरी में एक ट्रैक्टर चालक की टायर के नीचे आने से मौत हो गई। इसके बाद माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस उप-अधीक्षक ‎लाभूराम विश्नोई रात में अवैध खनन रोकने एक प्राइवेट बोलेरो से ‎गए थे। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी सूरवाल थाने में ही छोड़ दी थी।

बनास नदी के पास अवैध खनन करने वाले लोगों पर पुलिस ने डंडे बरसाए तो एक ‎ड्राइवर अफरा-तफरी में टायर के नीचे आ गया। इसके बाद दोनों से पत्थरबाजी शुरू हो गई। मृतक की शिनाख्त बूंदी निवासी‎ सुरज्ञान मीना के तौर पर हुई है।‎ ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इधर चौथ का बरवाड़ा थाने लोगों की भीड़ जमा है। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।