
राजस्थान में बजरी माफिया की ओर से पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है। यहां तक की बदमाशों ने सीओ की निजी गाड़ी तक को आग लगा दी। मामला देर रात 12 बजे का है। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे भागकर बदमाशों से अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें
बरवाड़ा में डिडायच रपट के पास रात में खनन कर रहे आरोपियों को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने लाठी भांजी थी। इसके बाद मची अफरा-तफरी में एक ट्रैक्टर चालक की टायर के नीचे आने से मौत हो गई। इसके बाद माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस उप-अधीक्षक लाभूराम विश्नोई रात में अवैध खनन रोकने एक प्राइवेट बोलेरो से गए थे। उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी सूरवाल थाने में ही छोड़ दी थी।
बनास नदी के पास अवैध खनन करने वाले लोगों पर पुलिस ने डंडे बरसाए तो एक ड्राइवर अफरा-तफरी में टायर के नीचे आ गया। इसके बाद दोनों से पत्थरबाजी शुरू हो गई। मृतक की शिनाख्त बूंदी निवासी सुरज्ञान मीना के तौर पर हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इधर चौथ का बरवाड़ा थाने लोगों की भीड़ जमा है। पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने कहा है कि मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
16 May 2025 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
