3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाईमाधोपुर में सूरवाल बांध के तेज बहाव में पलटी नाव, 9 लोगों को किया रेस्क्यू

बारिश के दौरान सूरवाल बांध से ओवरफ्लो हो रहे पानी के तेज बहाव में एक बोट बह गई। जानकारी के अनुसार सूरवाल बांध पर मछली का ठेका लेने वाले कुछ लोग वोट वाले से बातचीत कर बोट से बांध में उतरे।

2 min read
Google source verification
sawai madhopur weather
Play video

सूरवाल बांध के तेज बहाव में बही वोट: फोटो पत्रिका

सवाईमाधोपुर। बारिश के दौरान जिला मुख्यालय के समीप सूरवाल बांध में मछली पकड़ने गए लोगों की नाव पलट गई। ग्रामीणों के अनुसार इस नाव में दस लोग सवार थे। इस दौरान आठ लोग तो बचकर बाहर आ गए। एक व्यक्ति पानी के बहाव में झाडि़यों के बीच में फंस गया। इस दौरान बहने से बचने के लिए युवक ने इन झाड़ियों को तीन घंटे तक पकड़कर खुद का बचाव किया। बाद में रेस्क्यू टीम ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान कुल नौ लोग डूबने से बचा लिए गए। हालांकि एक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया। जो मऊ गांव निवासी एवं मऊ-सुनारी गांव के पूर्व सरपंच रतनलाल मीना पुत्र प्रभूलाल मीना बताए गए हैं।

ग्रामीणों के अनुसार गांव के कुछ लोग दोपहर करीब 2 बजे मछलियां पकड़ने नाव से बांध में उतरे। इस दौरान पानी के तेज बहाव को देख नाव चालक कूद गया। इससे वोट पलट गई। इस दौरान वोट में सवार अन्य आठ लोग भी जैसे-तैसे पानी के बहाव में तैरकर बाहर आ गए। इनमें गोठड़ा निवासी युवक मुनीमा मीना पानी के बहाव में झाडि़यों के बीच में फंस गया। बचने के लिए उसने झाड़ियों के मोटी डाली को पकड़ लिया और डूबने से खुद को बचाकर मदद को आवाज लगाई।

इस दौरान ग्रामीण दीपक मीणा ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शाम 5 बजे तक पहले उसे रस्सों के सहारे सेफ जोन में पहुंचाया। इसके बाद उसे नाव में बिठाकर बाहर लाए। वहीं इनमें सुनारी के पूर्व सरपंच रतनलाल मीणा का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि वे पानी के बहाव में आगे बह गए हैं। प्रशासन की टीम अभी उन्हे तलाश कर रही है।

रेलवे ट्रैक पानी में डूबा

भारी बारिश के चलते सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां पानी में डूब गई है। साथ ही सिंग्नल सिस्टम भी फेल हो गया। ऐसे में जयपुर-दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई है। वहीं, रणथंभौर टाइगर रिजर्व में भी सफारी को रोक दिया गया है।

बोदल पुलिया फिर टूटी

सवाई माधोपुर के नेशनल हाईवे 552 स्थित बोदल पुलिया भारी बारिश के चलते एक बार फिर टूट गई है। इस सीजन में यह दूसरी बार है, जब पुलिया टूटी है। तेज बहाव में पुलिया के बह जाने से खंडार और सवाईमाधोपुर सड़क मार्ग बाधित हो गया है। वहीं, ओलवाड़ा बनास रपट पर बारिश का पानी आने से यातायात बाधित है।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग