
खण्डार (सवाई माधोपुर)। थाना इलाके के रावंरा ढाणी अणतपुरा में एक दुल्हन घर से नकदी व जेवरात लेकर फरार हो गई। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने थाने में प्राथमिकी सौंपी है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार बंशीलाल बैरवा ने बताया कि उसका पुत्र जुगराज दृष्टिहीन है। पड़ोस में रहने वाले के एक रिश्तेदार रघुवीर बैरवा निवासी खिदरपुर ने युवक का विवाह कराने को कहा।
इस पर बिचौलिए चेतराम बैरवा व उसकी पत्नी सुनीता बैरवा निवासी बिच्छूदोना मलारना डूंगर ने लड़की का फोटो दिखाकर नाथा प्रथा से शादी करवाने के बारे में कहा। शादी करवाने के बदले में 2 लाख रुपए मांगे। इस पर परिवार वालों की सहमति से 7 नवम्बर को इकरार नामा लिखकर सवाईमाधोपुर कोर्ट परिसर में नाथा प्रथा से विवाह किया।
विवाह के बाद दुल्हन पक्ष व बिचौलिए को 2 लाख रूपए नकदी सौंपी। इसके बाद दुल्हन कोमल उनके घर आ गई। इस पर दूसरे दिन दुल्हन ने पति जुगराज के फोन से तीन चार लोगों को फोन किया। बुधवार दोपहर करीब एक बजे दुल्हन को लेने एक कार आई। इसमें सवार दो युवक उसके परिजन बनकर आए और उसे लेकर चले गए। दुल्हन से जाने के बारे में पूछा तो जवाब नहीं दिया।
इनका कहना है
अणतपुरा में एक ही दिन में दुल्हन के चले जाने की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित को न्याय दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे।
सुरेशचंद, थानाधिकारी खंडार
Published on:
11 Nov 2022 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
