5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

यहां जयपुर की तर्ज पर निकली तीज की सवारी

-जिलेभर में धूमधाम से मनाई श्रावणी तीज

Google source verification

सवाईमाधोपुर. जिलेभर में शनिवार को श्रावणी तीज का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर तीज माता की सवारी निकाली। इसमें महिला-पुरूष, युवक-युवतियों ने उत्साह से भाग लिया। कई जगह पर तीज की सवारी सजधज के निकली। इस दौरान महिलाओं ने व्रत व उपवास भी रखे। वहीं तीज माता के दर्शन कर व्रत खोले।
झांकी सजाकर किया पूजन
जिला मुख्यालय पर बजरिया में विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में शिव मंदिर में श्रावणी तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया। शाम चार बजे अतिथियों ने तीज माता का पूजन किया। इस अवसर पर तीज माता की आकर्षक झांकी सजाकर विशेष श्रंृगार किया और सिंजारा भेंट किया। पूजा-अर्चना कर महाआरती की। वहीं सभी प्रतिष्ठित भगवान का अभिषेक किया व नई पोशाक धारण कराई। तीज माता की सवारी व शोभा यात्रा पूजन के बाद ट्रस्ट परिसर से सजधज कर तीज माता की सवारी को रवाना किया। इस दौरान शिव मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल सहित ट्रस्ट के कई पदाधिकारी मौजूद थे।
पुष्पवर्षा कर जगह-जगह किया स्वागत
बजरिया शिव मंदिर से रवाना हुई तीज माता की सवारी मुख्य बाजार शर्मा होटल, पुरानी ट्रक यूनियन, सब्जी मण्डी के रास्ते, अम्बेडकर सर्किल, सिविल लाइन, इंदिरा कॉलोनी, टोंक रोड, चौथकाबरवाड़ा बस स्टैण्ड होते हुए वापस शिव मंदिर पहुंची। इस दौरान तीज माता की सवारी का लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वहीं कई स्थानों पर तीज माता की सवारी में शामिल लोगों के लिए ठण्डा भी पिलाया। लोगों ने घरों की छत से भी तीज माता के दर्शन किए। तीज माता की सवारी में जयपुर की तर्ज पर हाथी, घोड़ा, ऊंटगाड़ी व झांकिया आकर्षण का केन्द्र रहे।