23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली कनेक्शन के लिए फाइल ही लगाई थी, गांव में घर आया बिजली का बिल; उड़े होश

घर पर बिजली कनेक्शन लेने के लिए फाइल ही जमा करवाई है। लेकिन बिजली निगम कार्मिकों की लापरवाही के चलते उपभोक्ता को बिना कनेक्शन जारी हुए बिजली का बिल थमा दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Electricity bill

चौथ का बरवाड़ा। बिजली निगम इन दिनों बकाया उपभोक्ताओं के कनेक्शन तो काट रहा है, लेकिन जिनके कनेक्शन नहीं है, उनको भी जबरदस्ती बिजली बिल थमा कर पैसा वसूल करने में लगा हुआ है। ऐसा एक मामला ग्राम पंचायत चैनपुरा में सामने आया है।

यहां रजवाना ग्राम पंचायत के चैनपुरा निवासी श्योजी लाल माली ने घर पर बिजली कनेक्शन लेने के लिए फाइल ही जमा करवाई है। लेकिन बिजली निगम कार्मिकों की लापरवाही के चलते उपभोक्ता को बिना कनेक्शन जारी हुए बिजली का बिल थमा दिया है। उपभोक्ता ने बताया कि अभी तो उसने बिजली कनेक्शन को लेकर फाइल ही लगाई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में महिलाओं और किसानों को मिलेंगी ये बड़ी सौगातें, इस दिन CM भजनलाल खोलेंगे पिटारा

वहीं मीटर लगाने को लेकर पहले विद्युत पोल लगाया जाएगा। इसके बाद ही बिजली का मीटर लग सकता है, लेकिन निगम ने बिना बिजली का मीटर लगे ही बिल जारी कर दिया है। इस मामले में बिजली निगम के सहायक अभियंता मनीष ने बताया कि यह मामला सामने आया है। इसकी जांच कर उपभोक्ता की समस्या का समाधान करवा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के सरकारी स्कूल में छुट्टी को लेकर भिड़े 2 टीचर, बच्चों के सामने पकड़ा कॉलर, VIDEO वायरल