
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर। शिवाड़ क्षेत्र में स्टॉक के नाम पर बजरी के अवैध परिवहन का खेल जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि स्टॉक के नाम अवैध बजरी संचालन हो रहा है। साथ ही क्षमता से अधिक बजरी ट्रकों में भरवाई जा रही है। जिससे यहां माफियाओं की चांदी कट रही है। लेकिन, जाम के हालात बनने से लोग परेशान है। शनिवार को भी सवाई माधोपुर जिले के शिवाड़ से ईसरदा रेलवे स्टेशन सड़क मार्ग पर बजरी के सैकड़ों वाहनों के जमा होने से शनिवार को रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों सहित परीक्षार्थी व विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों के अनुसार रेलवे फाटक के पास मुख्य सड़क मार्ग पर सुबह 6 बजे से सैकड़ों वाहनों की लम्बी कतार लगना शुरू हो गई। शिवाड़ से ईसरदा तक लगभग 500 से अधिक वाहनों की यह लंबी कतार शाम तक लगी रही। इससे सवाईमाधोपुर, टोंक, जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर समान पात्रता परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं आसपास के ग्रामीणो को भी जाम के कारण भारी परेशानी हुई। जाम के चलते शिवाड़ से जामडोली, शिवाड़ से बरोनी जाने वाले यात्री व वाहनों को भी परेशानी हुई।
ग्रामीणों ने बताया कि ईसरदा पंचायत के सोलपुर गांव में बजरी का स्टॉक है। ये वाहन बजरी भरने यहां जाते हैं। लेकिन स्टॉक पर पहले से ही वाहनों की अधिकता के चलते जगह नहीं मिलती है। इसका कारण वाहनों में क्षमता से अधिक बजरी भरना एवं स्टॉक के नाम पर अवैध बजरी का स्टॉक निकालना है।
टापुर सरपंच ने पंचायत क्षेत्र के चरागाह भूमि पर खनन करने का आरोप लगाया है। शिवाड़ सहित ईसरदा, टापुर, महापुरा, सारसोप के ग्रामीणों ने क्षेत्र में चल रहे नियम विरुद्ध अवैध बजरी खनन सहित ओवरलोड वाहनों व वाहनों की अधिकता के चलते गांवों में लगने वाले जाम, ओवरलोड वाहनों से मुख्य सड़क पर बिखेरी जाने वाली बजरी पर लगाम, बिना तिरपाल के बजरी परिवहन करने, लीज क्षेत्र से हटकर खनन करने, अवैध स्टाक करने, चालकों के तेज आवाज में संगीत बजाने, बाइक सवार व अन्य छोटे वाहनों को साइड नहीं देने आदि समस्याओं को लेकर कार्रवाई की मांग की।
ग्राम पंचायत टापुर सरपंच तारा देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत टापुर के अभयपुर गांव की चरागाह भूमि खसरा नंबर 741व 673 में से बजरी माफिया की ओर से अवैध खनन किया जा रहा है। इससे पूर्व भी इस जगह पर खनन किया गया। सरपंच ने पूर्व में भी प्रशासन को जानकारी देकर खनन कार्य रुकवाया था, लेकिन दुबारा इस चरागाह भूमि से अवैध खनन किया जा रहा है। इस चरागाह भूमि में लगे पौधों व पेड़ों को भी नष्ट किया जा चुका है। सरपंच ने प्रशासन से चरागाह भूमि में से अवैध बजरी खनन रुकवाने की मांग की।
Published on:
29 Sept 2024 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
