
सवाईमाधोपुर. आवासन मण्डल के स्काउट मैदान में चल रहे मेले में शनिवार रात झूला झूलते समय करंट लगने से एक बालक की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस के अनुसार मृतक बालक रिदम शर्मा (11) पुत्र मनीष शर्मा निवासी महावीर नगर है। इस संबंध में लोगों व परिजनों ने रविवार दोपहर जिला कलक्टर आवास व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इसमें मेला संचालक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने, मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाने, मेलेे को बंद करवाने आदि मांग की। इस पर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
उधर, इस संबंध में मृतक के परिजनों ने मेला संचालक व झूला मालिक के खिलाफ मानववध करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक के पिता ने बताया कि वह शनिवार शाम आवासन मण्डल में परिवार सहित मेला घूमने गए थे। इस दौरान मेले में बटर फ्लाई झूले में झूले। झूले से उतरते समय झूले में करंट आने से बेटा अचेत हो गया। इस पर उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
परिजन बालक के शव को दोपहर करीब 12 बजे खैरदा स्थित मोक्षधाम ले गए। वहां शव रखकर अंतिम संस्कार करने से पहले परिजन जिला कलक्टर के आवास पर पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मेला व्यवस्थापक की लापरवाही पर नाराजगी जताई। साथ ही मेला व्यवस्थापक के खिलाफ कार्रवाई कर मेले को बंद कराने सहित तीन सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई की मांग की। हालांकि बाद में समझाइश पर परिजन शांत हुए और उन्होंने मोक्षधाम पहुंचकर शव का अंतिम संस्कार किया।
Published on:
24 Jul 2023 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
