13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lunar Eclipses 2022: साल का आखिरी Chandra Grahan इन 4 राशियों के लिए रहेगा अशुभ

साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण मंगलवार को लगेगा। ऐसे में मंगलवार को दिनभर जिले के मंदिरों व देवालयों के पट बंद रहेंगे। मां कामाक्षा ज्योतिष शोध संस्थान अध्यक्ष पण्डित ताराचंद शास्त्री ने बताया कि आखिरी चन्द्रग्रहण चंद्रोदय के साथ शाम 5 बजकर 53 मिनट से शुरू होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
chandra grahan

सवाईमाधोपुर। साल का आखिरी चन्द्र ग्रहण मंगलवार को लगेगा। ऐसे में मंगलवार को दिनभर जिले के मंदिरों व देवालयों के पट बंद रहेंगे। मां कामाक्षा ज्योतिष शोध संस्थान अध्यक्ष पण्डित ताराचंद शास्त्री ने बताया कि आखिरी चन्द्रग्रहण चंद्रोदय के साथ शाम 5 बजकर 53 मिनट से शुरू होगा। जिसका मोक्ष शाम 6 बजकर 19 मिनट पर दुर्लभ छाया से शाम 7 बजकर 26 मिनट पर निकलेगा। इसका सूतक सुबह 5 बजकर 53 मिनट से शुरू होगा। इस समय भारत में दिन रहेगा। जिससे भारत में यह ग्रहण कष्ट के रूप में दिखाई देगा।

शास्त्री ने बताया कि ग्रहण से मेष, वृष, कन्या, मकर अशुभ, मिथुन, कर्क, वृश्चिक, कुंभ राशि के लिए शुभ रहेगा। वहीं सिंह, तुला, धनु, मीन सामान्य मध्यम है। ग्रहण कार्तिक मास में पड़ रहा है। जिससे वातावरण प्रदूषित होता है और जनमानस में रोग जनित प्रकोप हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2022 : चंद्रग्रहण मंगलवार को ,जानिए किन राशियों पर होगा क्या असर, ग्रहण के समय यह न करें

त्रिनेत्र गणेशजी के अगले दिन होंगे दर्शन
चन्द्र ग्रहण के चलते मंगलवार को त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर के पट पूर्णतया बंद रहेंगे। इसके चलते त्रिनेत्र गणेशजी मंदिर के पट बुधवार सुबह मंगला आरती के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। मंदिर महंत संजय दाधीच ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे शयन आरती के बाद पट बंद कर दिए जाएंगे। जो मंगलवार को दिन भर बंद रहेंगे।

ग्रहण काल समाप्त होने के बाद अगले दिन बुधवार को सुबह श्रंगार आरती के दर्शनों के लिए पट खुलेंगे। रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम स्थित चर्तुभुज नाथ के मंदिर के पुजारी पवन शर्मा ने बताया कि मंदिर के पट मंगलवार को सुबह साढ़े 6 के बाद बंद हो जाएंगे। फिर श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए साढ़े 7 बजे बाद दर्शन खुलेंगे।