22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ranthambore: फिर न हो जाए रणथंभौर जैसी हृदयविदारक घटना, यहां घूम रहे हैं 10 से अधिक बाघ-बाघिन

Ranthambore National Park: रणथंभौर बाघ परियोजना में बाघ-बाघिन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस पर वन विभाग एक ओर अपनी पीठ थपथपा रहा है। वहीं दूसरी ओर..

2 min read
Google source verification
ranthambore

Ranthambore National Park: सवाईमाधोपुर। रणथंभौर बाघ परियोजना में बाघ-बाघिन की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस पर वन विभाग एक ओर अपनी पीठ थपथपा रहा है। वहीं दूसरी ओर रणथंभौर में बाघ-बाघिनो की संख्या अधिक होने के कारण वर्तमान में दस से अधिक बाघ-बाघिन रणथंभौर के जंगल की सीमा यानि की पैराफेरी में विचरण कर रहे हैं। ऐसे में कई बार यह बाघ-बाघिन सहित पैंथर व अन्य वन्यजीव जंगल की सीमा से निकाल कर आबादी क्षेत्र की ओर आ जाते हैं।

गत दोनों एक बाघ ने जंगल से निकाल कर शहर में भैरव दरवाजे के पास एक व्यक्ति पर हमला किया था। वहीं गत शनिवार रात को भी किसी वन्यजीव के गाय और बछड़े के शिकार का मामला सामने आया था। इसके बाद त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग भी बंद कर दिया गया है। लेकिन वन विभाग आबादी क्षेत्र में आने से बाघ-बाघिनों को नहीं रोक पा रहा है। ऐसे में श्रद्धालु तथा ग्रामीण भी भय के साए में हैं।

6 साल के बच्चे को उठा ले गई थी बाघिन

पिछले दिनों रणथंभौर के जंगल से सटे प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग में एक बाघिन 6 साल के बच्चे को उठाकर ले गई थी। यह घटना उस वक्त हुए थी जब दादी-पोता त्रिनेत्र गणेश के दर्शन करके लौट रहे थे। बार मृत अवस्था में बच्चे को छोड़कर बाघिन चली गई थी।

इन बाघ-बाघिनों का मूवमेंट रहता है पैराफेरी क्षेत्र में

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रणथंभौर में वर्तमान में बाघिन टी-107 यानि सुल्ताना, बाघिन टी 39 यानि नूर, बाघिन टी 79 के शावक, बाघ टी-108, जय आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: रणथंभौर में 6 साल के बच्चे को उठाकर ले गई बाघिन, त्रिनेत्र गणेश मंदिर दर्शन कर आ रहे थे दादी और पोता

एक्सपर्ट व्यू

रणथंभौर में बाघों की संख्या क्षमता से अधिक है, कई बाघ-बाघिन तो पैराफेरी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। ऐसे में कई बार शिकार और पानी की तलाश में जंगल से बाहर आ जाते हैं।
-मनोज पाराशर, पूर्व सीसीएफ, रणथंभौर बाघ परियोजना

यह भी पढ़ें: राजस्थान में नाबालिग से बलात्कार का प्रयास, बचने के लिए कुएं में लगाई छलांग