1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां का प्रेमी निकला बालक का हत्यारा, यूं दिया वारदात को अंजाम

एक बालक की हत्या कर शव खेतों में मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। बालक की हत्या उसकी मां के प्रेमी ने ही की थी।

2 min read
Google source verification
Mother Lover Killed Child in Gangapur City

बाटोदा/गंगापुरसिटी। समीपवर्ती हरिपुरा गांव में गत दिनों एक बालक की हत्या कर शव खेतों में मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। बालक की हत्या उसकी मां के प्रेमी ने ही की थी। इस पर पुलिस ने आरोपी नगेन्द्र उर्फ नगी पुत्र रूपचन्द मीना (23) निवासी कोहली प्रेमपुरा थाना बामनवास को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी ने बालक की गला दबाकर हत्या कर शव खेत में छिपा दिया था। थाना प्रभारी रामकेश मीना ने बताया कि बताया कि आईजी तथा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देशन में पुलिस टीम मामले को लेकर जुटी हुई थी।

मीणा ने बताया कि 3 अप्रेल को हरिपुरा निवासी 11 वर्षीय बालक गौरव उर्फ गोलू के घर से लापता होने की उसकी मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस को 8 अप्रेल को हरिपुरा गांव के समीप ही एक कुंड के पास कंकाल व हड्डियां मिली। पुलिस ने बताया कि आरोपी के बालक की मां से अवैध सम्बंध थे। जिनका बच्चे को पता लग गया था। वहीं महिला ने भी फिर से घर नहीं आने की बात कही थी। इससे गुस्साए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें : शादी के कार्ड बांटने जा रहे हादसे में दो युवकों की मौत, 29 अप्रेल होनी थी मृतक विक्रम की शादी

यूं दिया हत्या को अंजाम
थाना प्रभारी मीना ने बताया कि घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों, निवालिया ढाणी टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज, साइबर सेल सवाई माधोपुर आदि की मदद से संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। इसके बाद संदिग्ध नगेंद्र उर्फ नगी पुत्र रूप चंद मीणा (23) निवासी कोहली प्रेमपुरा थाना बामनवास एवं उसके दोस्तों से पूछताछ की गई। इस पर संदिग्ध नगेंद्र उर्फ नगी के बार-बार अलग-अलग बातें बनाने पर संदेह होने लगा।

यह भी पढ़ें : गुम या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज करना हुआ आसान, जानें पूरा प्रोसेस

सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि 3 अप्रेल को अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड पर डालकर अपने मजदूरी स्थल ग्राम रामगढ़ मुराड़ा से कच्चे रास्तों में होते हुए ग्राम हरिपुरा ढाणी पहुंचकर घर के पास खेल रहे बालक गौरव उर्फ गोलू को बहला-फुसलाकर खेतों की तरफ ले गया व खेत में बने कुंडे में ले जाकर गला दबाकर हत्या कर दी व शव को छुपा गया। पुलिस अभी आरोपी नगेंद्र से गहनता से पूछताछ कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग