
सवाईमाधोपुर. पत्रिका. यहां विश्व प्रसिद्व रणथम्भौर बाघ अभयारण्य से सटे सवाईमाधोपुर शहर में सीएनजी पंप नहीं होने से डीजल, पेट्रोल के दामों से व डीजल पेट्रोल की गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण से आमजन परेशान है। वहीं वाहन मालिक भी महंगे ईधन से आहत हैं। ऐसे में जिले में सीएनजी पंप खुलने से लोगों को प्रदूषण से निजात मिल सकेगी। वहीं सस्ते दामों में ईधन उपलब्ध हो सकेगा।
शहर के लोगों ने बताया कि जिले में सीएनजी पंप नहीं होने से यहां पर वर्तमान में करीब 2 लाख 37 हजार पंजीकृत वाहनों से मात्र 46 पंजीकृत वाहन ही सीएनजी वाहन है। पंप खुलने से सीएनजी वाहनों की संख्या में इजाफा होगा। साथ ही यात्रा भी सस्ती होगी। प्रदूषण स्तर भी सुधरेगा।
यह होंगे फायदे
शहर निवासी विष्णु गर्ग, विमल राणा, मुकेश शर्मा , अभिषेक गोयल आदि ने बताया कि सीएनजी पंप खुलने से इसका सबसे बड़ा फायदा इसका सस्ता होना है। दूसरे ईधन जैसे पेट्रोल डीजल की तुलना में सस्ती मिलती है। इस गैस से मिलने वाला माइलेज पेट्रोल डीजल की तुलना में अधिक होता है। इससे निकलने वाले धुएं में पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है। यह वाहन के इंजन की क्षमता को बढ़ाता है। साथ ही इंजन का साफ रखता है। इस गैस का उपयोग करने से इंजन की आवाज कम हो जाती है। जिससे बहुत कम ध्वनि प्रदूषण होता है।
जिले में 46 सीएनजी वाहन
परिवहन विभाग कार्यालय के अनुसार जिले में सभी प्रकार के कुल पंजीयन वाहन 2 लाख 37 हजार 885 है। जबकि इनमें से अभी तक मात्र केवल 46 वाहन ही सीएनजी गैस वाले दौड़ रहे है।
टॉपिक एक्सपर्ट
जिले में सीएनजी पेट्रोल पंप नहीं होने से प्रदूषण बढ़ रहा है। सीएनजी पेट्रोल पंप की प्रत्येक तहसील स्तर पर आवश्यकता है। जिले में सीएनजी की बहुत अधिक मांग है। सरकार को यहां सीएनजी पेट्रोल पंप खोलने के प्रयास करने चाहिए। इससे वाहन मालिकों को बढ़ते पट्रोल के दामों से 40 से 50 प्रतिशत का फायदा होगा। उन्हें सीएनजी सस्ती मिलेगी। प्रदूषण भी नहीं होगा। यहां विश्वप्रसिद्ध रणथम्भौर बाघ अभयारण्य होने से विदेशी पर्यटक आते है। सीएनजी पेट्रोल पंप होने से वन्य जीवों ,आमजन व विदेशी पर्यटकों को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी। सीएनजी पंप खुलने से सीएनजी वाहनों में भी बढ़ातरी होगी।
संदीप अग्रवाल , डीलर हीरो मोटर्स सवाईमाधोपुर।
अगस्त माह में हुआ था सर्वे
एडेप्टेड वाहन- 147, कृषि ट्रैक्टर- 21699, एम्बुलेंस 104, एनीमल एंबुलेंस 2, कृषि वाहन 789, बस 1203, कैम्पर वैन, ट्रैलर 9, कैम्पर वैन, ट्रैलर निजी उपयोग एक, कन्सट्रंशन इक्यूपमेंट वाहन 91, के्रन माउंटेड वाहन- 23, डम्पर 144, अर्थ मूविंग इक्यूपमेंट 379 ,(एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन बस)स्कूल बस 184,ई रिक्शा 65, ई रिक् शा विथ कार 29, एक्सकेे वेटर 8, अग्नि शमन वाहन 6, फॉर्क लिफ्टएक, गुड्स केरियर 4460, हारवेस्टर 16, लक्जरी केव 16, मैक्सी केव 124, मोटर साइकिल ,स्कूटर 184635, मोटरसाइकिल,स्कूटर विथ साइड कार 28, मोपेड 1351, मोटर केब,1949, मोटर कार 15998 मोटर साइकिल, स्कूटर यूज फॉर हायर145, मोटो राइज्ड (सीसी,25सीसी) 168, ओमनी बस 149, प्राइवेटसर्विस वाहन,रिकवरी वाहन, 1-1, प्राइवेटसर्विस वाहन निजी उपयोग 8, थ्री व्हीलर गुड्स 137, थ्री व्हीलर पैसेंजर 1421, टै्रक्टर-ट्रॉली व्यावसायिक 2367, व्हीकल फाइटेटबिथ कम्प्रेशर 3, व्हीकल फाइटेटबिथ रिंग 13, 28 मिनी बस 18 सीटर, 44 टैक्सी,मैक्सी वाहन है।
सवाईमाधोपुर जिले में दो साल पहले अगस्त माह में सीएनजी पंप खोलने को लेकर मंत्रालय की टीम ने सर्वे किया था। इस दौरान टीम ने पेट्रोल पंप डीलरों से भी जानकारी जुटाई थी।
आकाश भारद्वाज, आईओसी सेल्स ऑफिसर सवाईमाधोपुर
Updated on:
01 Jul 2023 03:41 pm
Published on:
01 Jul 2023 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
