
मलारनाडूंगर। सवाईमाधोपुर विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार दानिश अबरार को गत दिवस गुरुवार को क्षेत्र के मकसूदनुपरा में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। पायलट समर्थकों ने आपत्तिजनक नारे भी लगाए। आपत्तिजनक नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उल्लेखनीय है कि विधायक दानिश अबरार गुरुवार को गुर्जर समाज के बुलावे पर मकसूदनपुरा में भगवान देवनारायण के वार्षिकोत्सव समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। विधायक के कार्यक्रम में पहुंचने के साथ ही सचिन पायलट समर्थकों ने आपत्तिजनक नारे लगाना शुरू कर दिया। हालांकि विरोध के बावजूद विधायक मंच पर पहुंचे। इस दौरान गुर्जर समाज के पंच पटेलों ने विधायक का साफा पहना कर स्वागत भी किया, लेकिन विधायक ज्यादा देर तक कार्यक्रम में नहीं रुके। विधायक के कार्यक्रम के रवाना होने के साथ ही एक बार फिर विरोध में नारे लगाए गए।
Published on:
22 Sept 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
