scriptRajasthan Elections 2023: Who Is Contesting On Sawai Madhopur, Khandar, Gangapur City And Bamanwas Assembly Seats | राजस्थान चुनाव: सवाईमाधोपुर जिले की तस्वीर साफ, 2 विधानसभाओं में त्रिकोणीय तो 2 में होगा सीधा मुकाबला | Patrika News

राजस्थान चुनाव: सवाईमाधोपुर जिले की तस्वीर साफ, 2 विधानसभाओं में त्रिकोणीय तो 2 में होगा सीधा मुकाबला

locationसवाई माधोपुरPublished: Nov 10, 2023 11:49:43 am

Submitted by:

Nupur Sharma

Rajasthan Assembly Election 2023 : सवाईमाधोपुर जिले की चारों विधानसभा सवाईमाधोपुर, खण्डार, गंगापुरसिटी एवं बामनवास में गुरुवार को नामांकन वापसी के बाद अब चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है।

sawai_madhopur_election.jpg

Rajasthan Assembly Election 2023 : सवाईमाधोपुर जिले की चारों विधानसभा सवाईमाधोपुर, खण्डार, गंगापुरसिटी एवं बामनवास में गुरुवार को नामांकन वापसी के बाद अब चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। सवाईमाधोपुर और गंगापुर विधानसभा में चुनाव की तस्वीर अभी त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी नजर आ रही है। वहीं बामनवास और खंडार में सीधा मुकाबला है। जिले की चार सीटों पर 48 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से 16 प्रत्याशी मैदान में थे। गुरुवार को सवाईमाधोपुर से तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया। इनमें कांग्रेस से बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे लईक अहमद के अलावा कमल किशोर सैनी और प्रेम देवी हैं। अब यहां 13 प्रत्याशी रह गए हैं। वहीं भाजपा से बागी होकर निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल करने वाली आशा मीणा अभी भी चुनाव मैदान में है। इसलिए सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.