
... आैर अचानक रात में ही राेकनी पड़ी रोडवेज बस, सवारियां रह गर्इ हक्की-बक्की
सवाईमाधोपुर। रोडवेज बस का एक बार फिर रास्ते में ही दम निकल गया । रात करीब दस बसे खण्डार जाने वाली रोडवेज बस रास्ते में जिला अस्पताल के पास बीच सड़क पर खराब हो गई।
इससे थोडी देर के लिए मार्ग भी अवरूद्ध हो गया। योग सेवा दल समिति के कोषाध्यक्ष राजेश सैनी ने बताया कि बीच सड़क पर खड़ी बस को सवारियों ने बस से उतरकर साइड में किया तब जाकर मार्ग सुचारू हो सका।
बाद में रोडवेज के अधिकारियों ने डिपो से दूसरी बस भेजी तक जाकर सवारी रवाना हो सकी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
Published on:
18 May 2018 08:27 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
