Rajasthan: रणथम्भौर से मंगलवार को बाघिन एरोहैड टी-84 की मादा शावक को बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया गया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मादा शावक को शेरपुर के अधीन आने वाले वन क्षेत्र में ट्रेकुंलाइज कर शिफ्ट किया है। इससे पहले शावक को रेडियो कॉलर भी लगाया गया।
इस दौरान रणथम्भौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक डॉ. रामानंद भाकर, वन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ. सीपी मीणा, डॉ. राजीव गर्ग, निखिल शर्मा, महेश शर्मा, फील्ड बॉयोलोजिस्ट मोहम्मद मैराज, क्षेत्रीय वनाधिकारी अश्विनी प्रताप आदि मौजूद थे।
रणथम्भौर से बाघिन एरोहैड की मादा शावक को शिफ्ट करने के लिए पिछले चार दिन से प्रयास किए जा रहे थे। वहीं एक नर शावक को पहले ही करौली-धौलपुर टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा चुका है। जबकि एक मादा शावक को भिड़ एनक्लोजर में छोड़ रखा है। इसे भी जल्द ही कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में शिफ्ट किया जा सकता है।
तीनों शावकों को प्रदेश के अलग-अलग टाइगर रिजर्व में शिफ्ट करने की अनुमति पूर्व में ही नेशनल टाइगर कनजर्वेशन अथॉरिटी की ओर से दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि बाघिन एरोहैड के मादा-नर शावकों ने गत दिनों तीन जनों की जान ले ली थी। इसके बाद ही शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
Published on:
18 Jun 2025 09:37 am