
सवाईमाधोपुर. रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में वन्यजीव सफारी के दौरान एक दुर्घटना घटित हो गई। शनिवार को जोन सात में बाघ देखने गए पर्यटकों की जिप्सी अचानक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार कई पर्यटक घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब पर्यटक रोमांचक सफारी का आनंद ले रहे थे और बाघ के दीदार की उम्मीद कर रहे थे।
दुर्घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत सवाईमाधोपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, जो अपने बाघों के लिए प्रसिद्ध है, पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। हालांकि, इस तरह की दुर्घटनाएं कभी-कभी सफारी के रोमांचक अनुभव को खतरनाक भी बना देती हैं। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें :
Updated on:
05 Oct 2024 06:11 pm
Published on:
05 Oct 2024 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
