
पत्रिका फाइल फोटो
Rajasthan News : रणथम्भौर में बाघों का दीदार जल्द ही महंगा होने वाला है। वन विभाग की ओर से पार्क भ्रमण की दरों में करीब 10 प्रतिशत वृद्धि करने की योजना बनाई जा रही है। जानकारी के अनुसार नई दरें एक अप्रेल सुबह की पारी से लागू की जाएंगी।
गौरतलब है कि 2016 से हर साल पार्क भ्रमण की दरों में इजाफा किया जा रहा है। हालांकि वन विभाग की ओर से पूरी राशि का नहीं, बल्कि एंट्री फीस की राशि में दस प्रतिशत वृद्धि की जाती है। ऐसे में जिप्सी और कैंटर पर 50 से 100 रुपए व्यक्ति शुल्क में इजाफा होने के आसार हैं।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कैंटर से पार्क भ्रमण पर जाने के लिए वर्तमान में भारतीय पर्यटक को 889 और विदेशी पर्यटक को 2294 रुपए का भुगतान करना पड़ता है। वहीं जिप्सी में भारतीय से 1470 व विदेशी से 2790 रुपए वसूल किए जा रहे हैं।
रणथम्भौर में पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की ओर से वन विभाग की ओर से हर साल पार्क भ्रमण की दरों में इजाफा करने की नीति का विरोध किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि पूर्व में ही रणथम्भौर में पार्क भ्रमण की दरें काफी अधिक हैं। ऐसे में अब पार्क भ्रमण की दरों में इजाफा करना ठीक नहीं है। इससे पर्यटकों पर अनावश्यक आर्थिक भार पड़ेगा। साथ ही बार-बार शुल्क बढ़ाने से पर्यटकों के अन्य प्रदेशों के टाइगर रिजर्व की ओर डायवर्ट होने की भी आशंका है।
हर साल की तरह इस बार भी भ्रमण की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। नई दरें एक अप्रेल सुबह की पारी से लागू होंगी।
प्रमोद कुमार धाकड़, उपवन संरक्षक (पर्यटन), रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।
Published on:
30 Mar 2025 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
