7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : ट्रेन में आरपीएफ जवान ने महिला को मारा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सवाईमाधोपुर में आरपीएफ के एक जवान ने महिला यात्री को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। शिकायत पर कोटा अधिकारियों ने जवान को निलंबित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
sawai-madhopur-train

सवाईमाधोपुर में आरपीएफ के एक जवान ने महिला यात्री को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। शिकायत पर कोटा अधिकारियों ने जवान को निलंबित कर दिया। घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यात्रियों ने अपनी शिकायत में बताया कि मंगलवार को जोधपुर-इंदौर इंटरसिटी रणथंभौर एक्सप्रेस (12466) की चेन पुलिंग होने पर आरपीएफ का एक जवान कोच में चढ़ा था। कोच में आरपीएफ जवान ने यात्रियों का टिकट जब्त कर लिया। इसके बाद एक बुजुर्ग यात्री और महिला हाथ जोड़ते हुए आरपीफ जवान से टिकट वापस देने की मांग करने लगे।

इस दौरान ट्रेन में चलने के लिए हॉर्न बजा दिया। इस पर आरपीएफ जवान कोच से उतरने लगा। लेकिन टिकट वापस लेने के लिए एक बुजुर्ग महिला आरपीएफ जवान के पैरों से लिपट गई। इससे गुस्साए आरपीएफ जवान ने गाली-गलौज करते हुए बुजुर्ग महिला के चांटा मार दिया। इसके बाद आरपीएफ जवान ट्रेन से उतर गया।

किसी यात्री ने अपने मोबाइल में जवान के चांटा मारने की इस घटना का वीडियो बना लिया। बाद में इस यात्री ने मामले की शिकायत कोटा मंडल अधिकारियों से कर दी। इस पर अधिकारियों जवान को निलंबित कर दिया। जवान का नाम ओम प्रकाश मीणा बताया जा रहा है। ओमप्रकाश के चांटा मारने का यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।