3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधवा महिला की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, मर्डर के बाद भी महिला के शरीर पर थे गहने; क्या थी हत्या की वजह?

सवाईमाधोपुर जिले के सूरवाल थाना क्षेत्र के जटवाड़ा कला में गुरूवार को दिनदहाड़े एक महिला का गला काट दिया गया। हत्यारे अभी तक फरार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
sawai madhopur murder

Sawai Madhopur Crime: सवाईमाधोपुर। सूरवाल थाना क्षेत्र के जटवाड़ा कला में गुरूवार को दिनदहाड़े एक महिला का गला काट दिया गया। गला काटने से महिला खून से लथपथ हो गई। खून से लथपथ महिला खेत से चलकर आम रास्ते पर पहुंचकर बेहोश होकर गिर पड़ी। लहूलुहान हालत में लोगों ने महिला को जिला अस्पताल पहुचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया लेकिन महिला ने रास्ते मे दम तोड़ दिया।

सूरवाल थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि मृतका रामपति (60) पत्नी कैलाश मीणा है। वह गुरुवार दोपहर को अपने अमरूद के बगीचे में चारा लेने गई थी। इस दौरान अज्ञात लोगों ने दरांती से उसका गला काट दिया। लोगों ने महिला को लहुलुहान हालत में देखा तो जिला अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : गणित के Govt शिक्षक ने भाई के घर में दी जान, दर्ज हुआ था छात्रा से छेड़छाड़ व पॉक्सो एक्ट में मुकदमा

लूट के इरादे से नहीं की हत्या

थानाधिकारी ने बताया कि महिला विधवा थी और उसने गहने पहने हुए थे, लेकिन हत्या के बाद भी महिला के शरीर पर गहने थे। ऐसे में लूट के इरादे से भी हत्या नहीं की है। हत्या के बाद से अज्ञात लोग फरार है।

इस संबंध में महिला के बच्चों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मृत महिला के परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा एवं एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी देने की मांग की।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में दौड़ी शोक की लहर

घटना की गंभीरता को लेकर पुलिस साक्ष्य जुटाकर हत्यारों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग