
पीपलवाड़ा में छप्परपोश में कीमती सामान जलकर राख।
पीपलवाड़ा. राठौद गांव में गुरुवार दोपहर छप्परपोश में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार राठौद निवासी रामकल्याण पुत्र मन्ना प्रजापत गांव में छप्परपोश बनाकर रहता है।
पीडि़त मजदूरी करने चले गए थे। दोपहर छप्परपोश में अचानक आग लग गई। लोगों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। झोपड़ी में रखा बिस्तर, गेहूं के कट्टे, कपड़े चारपाई व राशन सामग्री व कीमती सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर पटवारी मनीष मंगल , सचिव बृजनंदन शर्मा, शिक्षक आसाराम गुर्जर, राजेश मावई मौके पर पहुंचे।
शॉर्ट सर्किट से आग, लाखों का नुकसान
खण्डार ञ्च पत्रिका. ग्राम पंचायत सिंगोर कलां के गांव सेवती कलां में शार्ट सर्किट होने से लगी आग से लाखों का नुकसान हो गया। पीडि़त हंसराज जाट ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाकर पूरा परिवार सो रहा था। तभी अचानक रात्रि करीब १ बजे शार्ट सर्कि ट होने से भगवान रखने की ताख में आग लग गई। यहां रखी करीब एक लाख की नकदी तलवार के हमले में एक घायजलकर राख हो गई। पीडि़त ने पंचायत समिति प्रधान को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा दिलाने की मांग की। सरपंच मुकेश जाट ने बताया कि पीडि़त मजदूर है बंगलौर में मजदूरी करता है।
सवाईमाधोपुर. समीपवर्ती शेरपुर खिलचीपुर गांव में बुधवार रात को तलवार के हमले में एक युवक घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल चौकी प्रभारी हरिमोहन जाट ने बताया कि घायल गजानन्द (२८) पुत्र किशनलाल गुर्जर निवासी खिलचीपुर है। वह बजरिया स्थित एक निजी अस्पताल में काम करता है। वह रात में बाइक पर अपने घर जा रहा था कि खिलचीपुर में गुर्जर- मीणा मंदिर के पास एक अज्ञात युवक ने उस पर तलवार से हमला कर दिया। इससे उसके हाथ में चोट आई है।
उतारा ट्रांसफॉर्मर
बामनवास. बिजली के बकाया बिल जमा नहीं कराने पर गुरुवार को निगम की ओर से ठिकरिया गांव में ट्रांसफॉर्मर उतार लिया गया। निगम के कनिष्ठ अभियंता पुखराज मीना ने बताया कि ठिकरिया गांव में करीब आधा दर्जन उपभोक्ताओं पर ३१ हजार रुपए बकाया चल रहे थे।
Published on:
09 Mar 2018 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
