
बामनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को समझाते पुलिसकर्मी।
गंगापुरसिटी. जिले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तीन दिवसीय दौरे की तैयारियां प्रशासनिक अधिकारियों ने तेज कर दी है।
सीएम के दौरे के मद्देनजर कलक्टर पीसी पवन एवं एसपी मामन सिंह ने गंगापुरसिटी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीओ बाबूलाल जाट ने बताया कि मुख्यमंत्री का तीन दिवसीय प्रस्तावित दौरान छह जून से है। छह को सीएम के सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा व खण्डार क्षेत्र के दौरे पर रहने की संभावना है। इसके अगले दिन सात जून को बामनवास दौरे को लेकर वहां पार्थ रिसोर्ट में कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने बताया कि तीसरे दिन आठ जून को गंगापुरसिटी के दौरे पर रहने की सम्भावना है।
सीएम के दौरे को लेकर कलक्टर व एसपी ने शनिवार को व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां सीनियर सैकण्डरी स्कूल के मैदान में हेलीपेड स्थल पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। यहां से सीएम के गंगापुरसिटी के बजाजा मैरिज होम तथा पार्थ रिसोर्ट जाने के मार्ग की भी जानकारी ली।
साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों को सम्बंधित योजनाओं की प्रगति एवं उनसे लाभान्वित होने वालों की सूची आदि के निर्देश दिए गए। हालांकि गंगापुरसिटी दौरे के दौरान चयनित किए गए स्थान बजाजा मैरिज होम को फिलहाल सुरक्षा की दृष्टि से फाइनल नहीं किया गया है। अभी अन्य स्थान की भी तलाश की जा रही है।
इस दौरान बौंली, बामनवास के एसडीओ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपाधीक्षक आदि भी थे।
पारे पर पारा
इन दिनों गर्मी के चलते वैसे ही पारा चरम पर है तो सीएम के प्रस्तावित दौरे से प्रशासनिक अधिकारियों का भी पारा बढऩे लगा है। भरी गर्मी के बीच वातानुकूलित कक्षों को छोड़ उन्हें फील्ड में दौड़ लगानी पड़ रही है। ताकि कोई कमी नजर न आए तथा सीएम की डांट-फटकार से
बच लें।
करेंगी जनसंवाद
प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 6 से 8 जून तक जिले के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री छह जून को खंडार विधानसभा क्षेत्र के चौथ का बरवाड़ा में जन संवाद करेंगी।
भाजपा जिला मीडिया प्रमुख विनोद अटल ने बताया कि मुख्यमंत्री 7 जून सुबह 10 बजे गंगापुरसिटी पहुंचेंगी और बामनवास विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगों से संवाद करेगी। वे 8 जून को गंगापुरसिटी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और लोगों से संवाद करेंगी।
करंट से झुलसे युवक की मौत
सवाईमाधोपुर. कोतवाली थाना इलाके के समीपवर्ती गांव डेकवा में शाम को करंट लगने से झुलसे युवक की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस के अनुसार मृतक कुलदीप रावत (20) पुत्र करण सिंह निवासी अमलपुरा खण्डवा (मप्र.) है। पुलिस ने बताया कि मृतक भाई संतोष की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि कुलदीप विद्युत निगम में ठेके पर कार्य करता था। वह शाम को डेकवा में विद्युत पोल पर काम करने के लिए पोल पर चढ़ रहा था। इस दौरान पोल के उपर से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से तारा टच होने से करंट आ गया। इससे वह झुलस गया। बाद में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक का शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Published on:
03 Jun 2018 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
