7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर किस लिए अंतरिक्ष में भेजी गईं वाइन की बोतलें? अंतरिक्ष यात्री नहीं पी पाएंगे

फ्रेंच वाइन को भेजने से पहले भी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर स्कॉच और व्हिस्की से भरी बोतलें भी भेजी जा चुकी हैं अंतरिक्ष की भारहीनता और विकिरण का शराब और पेय पदार्थों की उम्र पर क्या असर पड़ता है

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Nov 06, 2019

space_station.jpg

,,

नई दिल्ली। विज्ञान और उसकी खोज की कोई सीमा नहीं है। हाल ही में अंतरिक्ष पर करीब एक दर्जन वाइन की बोतलें भेजी गई हैं, लेकिन शराब की ये बोतलें अंतरिक्षयात्रियों के पीने के लिए नहीं बल्कि किसी शोध के तहत भेजी गई हैं। फ्रेंच वाइन को भेजने से पहले भी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर स्कॉच और व्हिस्की से भरी बोतलें भी भेजी जा चुकी हैं। वैज्ञानिकों का इसे अंतरिक्ष में भेजने के पीछे मकसद है कि वे देखना चाहते हैं कि अंतरिक्ष की भारहीनता और विकिरण का शराब और पेय पदार्थों की उम्र पर क्या असर पड़ता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये बोतलें अंतरिक्ष में करीब एक साल तक रखी जाएंगी।

नींद पूरी न होने पर जंक फूड खाने का है वैज्ञानिक कारण

इस शोध का उद्देश्य है पेय पदार्थों में स्वाद और खूबियों का विकास करना है। वाइन की इन बोतलों को धातु के कंटेनर में पैक किया गया था ताकि उन्हें नुक्सान न पहुंचे। इस शोध में जर्मनी और फ्रांस की दो यूनिवर्सिटियां हिस्सा ले रही हैं। वाइन इसलिए भेजी गई है क्यों कि समय के साथ उसमें रासायनिक प्रक्रिया होती है।

वैज्ञानिकों ने अवशेषों से बनाया असली चेहरा, 1 हजार साल पहले हुई थी महिला की मौत

शोधकर्ताओं का दावा है कि अगर ये शोध सार्थक हो गई तो भविष्य में कृषि के बारे में कई अहम जानकारी मिलेगी। अगले तीन सालों तक छह अंतरिक्ष मिशन में ये शराब की बोतलें भेजी जाएंगी। अगर इन बोतलों में भरी शराब के स्वाद और गुणवत्ता में इजाफा होता है तो शराब उद्योग में एक नई क्रांति आएगी। साथ अंतरिक्ष में भेजी गई वाइन का स्वाद भी लिया जाया जा सकता है।

नील आर्मस्ट्रांग ने चांद से वापस आते ही मांगी थी इंदिरा गांधी से माफी, ये थी इसके पीछे की वजह