12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत के एक साल बाद तक घूमती है इंसान की डेड बॉडी, ऑस्ट्रेलिया की वैज्ञानिक का दावा

ऑस्ट्रेलिया की वैज्ञानिक एलिसन विल्सन ने किया नया शोध किया ऐसा दावा विज्ञान जगत में मची खलबली

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Sep 13, 2019

dead_body.jpg

,,

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया की एक महिला वैज्ञानिक ने इंसान की मौत के बाद डेड बॉडी में होने वाले बदलाव के बारे में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि मौत के एक साल बाद तक इंसान का मृत शरीर घूमता है। एलिसन विल्सन के इस दावे ने विज्ञान जगत में खलबली मचा दी है। एलिसन ने 17 महीनों तक इंसान के मृत शरीर पर शोध किया।

भारतीय ने बनाई ऐसी चिप जो कैंसर के सेल्स को शरीर में फैलने से पहले पहचान लेगी

एक मीडिया एजेंसी को इंटरव्यू देते समय एलिसन ने कहा कि 'मरने के बाद भी इंसान के शरीर को चैन नहीं मिलता।' उन्होंने बताया कि मरने के बाद एक समय ऐसा आता है जब मृत शरीर के दोनों हाथ शरीर की तरफ आने लगते हैं। Forensic Science International: Synergy में उनके इस शोध के बारे में पूरा एक लेख छपा है।

2024 में चांद पर कदम रख सकती है पहली महिला अंतरिक्ष यात्री

एलिसन ने पूरे इंतज़ाम के साथ इस काम को अंजाम दिया है। इस शोध के दौरान डेड बॉडीज पर कैमरे से हर समय देखा जा रहा था। इंसान की मौत के बाद से ही उसपर नज़र रखी गई और जांच की गई। एलिसन के मुताबिक, मृत शरीर के सड़ने के दौरान इंसान के शरीर की स्थिति में बदलाव आता है।

अब ब्रेन कैंसर से नहीं होगी किसी की मौत, भारतीय मूल के डॉक्टर और उनके छात्रों ने छोजी ऐसी दवा