29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विस्फोट का सिग्नल आठ अरब साल बाद पृथ्वी पर पहुंचा, एक मिली सेकंड से भी कम में हुआ विस्फोट

Signal of Explosion: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में रेडियो तरंगों के एक रहस्यमय विस्फोट के बारे में पता लगाया है, जिसे पृथ्वी तक पहुंचने में 8 अरब साल लग गए।

less than 1 minute read
Google source verification
 signal of the explosion reached earth after eight billion years

वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में रेडियो तरंगों के एक रहस्यमय विस्फोट के बारे में पता लगाया है, जिसे पृथ्वी तक पहुंचने में 8 अरब साल लग गए। इसे फास्ट रेडियो बस्ट (एफआरबी) कहते हैं। साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक एफआरबी 2022610 नाम का यह विस्फोट एक मिली सेकंड से भी कम समय का था, लेकिन इस इस अत्यंत कम समय में इतना उत्सर्जन किया, जितना 30 वर्ष में सूर्य ऊर्जा का उत्सजर्न करता है। कई एफआरबी गायब होने से पहले कुछ मिलीसेकंड तक उज्ज्वल रेडियो तरंगें छोड़ते हैं।

10 जून को खोजा गया था रेडियो विस्फोट को

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष 10 जून को एक रेडियो टेलीस्कोप की मदद से इस रेडियो विस्फोट को खोजा गया था। जहां इसकी शुरुआत हुई, उस आकाशगंगा का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने चिली में मौजूद यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी और वेरी लार्ज टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया। वैज्ञानिकों का कहना है यह रेडियो बस्र्ट अब तक खोजे गए एफआरबी में सबसे पुराना और दूर का है।

क्या होते हैं एफआरबी

एफआरबी रेडियो वेव्ज के चमकदार विस्फोट होते हैं। इनकी अवधि मिली सेकंड में होती है। सबसे पहले एफआरबी को वर्ष 2007 में खोजा गया था। उस वक्त से ही वैज्ञानिक इसके मूल सोर्स को खोज रहे हैं। ये विस्फोट इतने शक्तिशाली होते हैं कि सेकंड के हजारवें हिस्से में इतनी ऊर्जा पैदा करते हैं, जितनी सूर्य एक वर्ष में करता है।

ये भी पढ़ें: इंसाफ के लिए अब नहीं करना होगा तारीख पर तारीख का इंतजार, SC ने जल्द फैसला करने का दिया निर्देश