17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूतड़ी अमावस्या पर यहां लगता है भूतों का मेला, देशभर से भूत उतरवाने आते हैं लोग, विचलित कर सकता है वीडियो

-भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे लगा भूतों का मेला-यहां भूंत उतरवाने आते हैं लाखों लोग-नर्मदा घाटों पर स्नान के लिए जुट रहे हजारों लोग-वीडियो आपको विचलित कर सकता है

2 min read
Google source verification
News

भूतड़ी अमावस्या पर यहां लगता है भूतों का मेला, देशभर से भूत उतरवाने आते हैं लोग, विचलित कर सकता है वीडियो

सीहोर. मध्य प्रदेश सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले बुदनी में स्थित नर्मदा घाट पर हर साल की तरह इस साल भी भूतड़ी अमावस्या का मेला लगा है। यही नहीं इसके साथ मध्य प्रदेश के सिहोर, नर्मदापुरम, हरदा, जबलपुर समेत अन्य जिलों में स्थित नर्मदा घाटों पर स्नान के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जिले के बुदनी में स्थित रेहटी तहसील में प्रसिद्ध मां नर्मदा घाट (आवलीघाट ) पर भूतों का मेला लगा है। यहां देशभर के कौने कौने से लाखों लोग भूत उतरवाने के लिए यहां जुटे हैं।

आप सोत रहे होंगे, क्या मैने 'भूतों का मेला' कहा है, तो आपको बता दें कि, जी हां! आप सही पढ़ रहे हैं। मेलों के बारे में तो आपने बहुत देखा और सुना होगा, लेकिन हम आपको जिस मेले के बारे में बता रहे हैं, वो मुख्य रूप से हर साल भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर नर्मदा तट पर भूतों के लिए ही लगाया जाता है। बुदनी के रेहटी के प्रसिद्ध नर्मदा घाट, जिसका नाम आवलीघाट है। इस घाट का भी 'नर्मदा पुराण' में अपना एक विशेष उल्लेख है।

यह भी पढ़ें- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बीच चप्पलबाजी का VIDEO : महिला बाल विकास की बैठक में भिड़ीं महिलाएं

यहां भगाए जाते हैं भूत - पलीत

आपको बता दें कि, हर साल नवरात्रि से एक दिन पहले आने वाली अमावस्या को पितृमोक्ष और भूतड़ी अमावस्या कहा जाता है। यहां देश के कौने कौने से लोग एक दिन पहले ही यहां आ जाते हैं। इसी एक रात पहले भूतों का मेला लगता है, जिनपर ऊपरी बाधा, भूत पालीत का प्रभाव होता है वो यहां रात भर उपचार के लिए रुकते हैं। इन भूत - पलीतों का इलाज भी वो लोग करते हैं, जिनके शरीर में देवी-देवता आते (पांडा ) आते हैं। सुबह स्नान के बाद भूत पालीतों को मुक्ति दिलाई जाती है। लोग अपने अपने पांडा के साथ इकट्ठा होकर पहुंचते हैं और खुद पर होने वाले भूत पालीत के प्रभाव को खत्म कराते हैं। यहां स्नान के बाद पहनकर आने वाले वस्त्र भी यहीं छोड़ने की धारणा है। इसके बाद संबंधित लोग यहां से सालकनपुर विजासन देवी के दर्शन करने जाते हैं।

यह भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर जमकर चले लात-घूसे, भीड़ ने युवक को घसीट-घसीटकर पीटा, वीडियो वायरल


भूतड़ी अमावस्या का महत्व

भूतड़ी अमावस्या खासतौर पर अतृप्त आत्माओं की तृप्ति के लिए ही मनाई जाती है। आज के दिन श्रद्धालु नदी में स्नान के बाद दान करते हैं। माना जाता है कि, पितरों के निमित्त तर्पण करने से भी सुख, शांति और मोक्ष मिलता है। इसके साथ ही, भूतड़ी अमावस्या प्रेत बाधाओं को दूर करने के लिए भी विशेष मानी जाती है।