22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bike Funeral: एमपी में श्मशान घाट में मुर्दे का नहीं बाइक का किया अंतिम संस्कार !

Bike Funeral: श्मशान घाट में जहां शव का दाह संस्कार किया जाता है वहां बाइक का अंतिम संस्कार किए जाने की खबर लगते ही श्मशान में लगी लोगों की भीड़..।

less than 1 minute read
Google source verification
bike funeral

Bike Funeral: एमपी अजब है सबसे गजब है..जी हां कुछ ऐसा ही मामला अब मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में सामने आया है। यहां श्मशान घाट में मुर्दे की जगह बाइक का अंतिम संस्कार किया गया। जिस जगह पर शव का दाह संस्कार किया जाता है वहीं पर बाइक को खड़ा कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। श्मशान घाट में बाइक के अंतिम संस्कार की ये घटना इलाके में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

मुर्दे की जगह बाइक का अंतिम संस्कार

इछावर के दिवाडिया रोड पर स्थित श्मशान घाट में गुरुवार को सुबह जब लोगों ने एक जली हुई बाइक देखी तो वो हैरान रह गए। बाइक ठीक उसी जगह खड़ी कर जलाई गई है जहां पर शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है। जिस तरह से बाइक खड़ी है उससे साफ है कि उसे वहां खड़ा कर शव की तरह आसपास कंडे लकड़ी लगाकर आग लगाई गई है। जैसे ही लोगों को श्मशान घाट में बाइक के अंतिम संस्कार की खबर लगी तो चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।


यह भी पढ़ें- केदारनाथ में बादल फटने से फंसे एमपी के 50 श्रद्धालु, जानें कैसे मौत को छूकर लौटे सभी, Video

आखिर किसने किया बाइक का अंतिम संस्कार ?

श्मशान घाट में बाइक के अंतिम संस्कार की खबर जैसे ही लोगों को लगी तो लोग श्मशान घाट पहुंचे। हालांकि बाइक का अंतिम संस्कार किसने किया है और ऐसा करने के पीछे की वजह क्या है ? इन सवालों के जवाब किसी के पास नहीं हैं। श्मशान घाट में हुए बाइक के अंतिम संस्कार का एक वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।


यह भी पढ़ें- पंडित प्रदीप मिश्रा कराएंगे Live पूजा, यहां देखें सामान की पूरी लिस्ट