
मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज का नाम बदला, अब इस नाम से होगी पहचान, अधिसूचना जारी
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले नसरुल्लागंज का नाम भी अब बदल दिया गया है। सरकार की ओर से जारी नई अधिसूचना के तहत अब इस कस्बे को भेरुंदा के नाम से पहचाना जाएगा।केंद्रीय गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद राज्य शासन द्वारा इस आशय का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। राज्य शासन की ओर से जारी इस अधिसूचना के बाद नसरुल्लागंज में रहने वाले लोगों की बरसों पुरानी मांग भी अब पूरी हो गई है।
गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान दो साल पहले नसरुल्लागंज में आयोजित एक कार्यक्रम में के दौरान इस कस्बे का नाम बदलने की घोषणा की थी। बता दें कि, ये कस्बा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्वाचन क्षेत्र बुदनी विधानसभा में आता है। इससे पहले प्रदेश सरकार होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम और भोपाल में स्थित इस्लाम नगर पंचायत का नाम जगदीशपुर किया जा चुका है। वर्षों पुरानी मांग पूरी होने से नसरुल्लागंज वासियों में भी हर्ष की लहर है। इसी के चलते नसरुल्लागंज में आज गौरव दिवस के रूप में उत्सव मनाया जा रहा है। इसके मुख्य कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।
नवाब परिवार की जागीर था नसरुल्लागंज
इस कस्बे के इतिहास पर नजर दौड़ाएं तो मालूम होता है कि, नसरुल्लागंज भोपाल रियासत का ही हिस्सा था। इसका ये नाम भोपाल नवाब परिवार के सदस्य रहे नसरुल्ला खां के नाम पर रखा गया था। भोपाल की नवाब सुल्तान जहां बेगम ने जब अपने सबसे छोटे बेटे हमीदुल्ला खां को भोपाल रियासत का नवाब बनाया तो उन्होंने अपने दो बड़े बेटों को जागीर सौंपी। नसरुल्ला खां को जिस शहर की जागीर सौंपी गई, उसका नाम नसरुल्लागंज रखा गया था। बता दें कि, नसरुल्ला खां, नवाब सुल्तान जहां बेगम के बड़े बेटे थे।
Published on:
02 Apr 2023 01:14 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
