1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के विख्यात देवी धाम में भीषण अग्निकांड, मची अफरातफरी

Salkanpur Devi Dham एमपी के विख्यात देवी धाम में भीषण आग लग गई। बुधवार को सुबह सुबह यह दुर्घटना हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
Massive fire incident in Salkanpur Devi Dham of MP

Massive fire incident in Salkanpur Devi Dham of MP

Salkanpur Devi Dham एमपी के विख्यात देवी धाम में भीषण आग लग गई। बुधवार को सुबह सुबह यह दुर्घटना हुई। प्रदेश के सलकनपुर के प्रसिद्ध मां विजयासन देवी धाम के पास यह अग्निकांड हुआ। भीषण आग के कारण मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि सुबह अचानक आग भड़की और देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। कई घंटों में आग पर बमुश्किल काबू पाया जा सका। दैव योग से आग से कोई जनहानि नहीं हुई हालांकि कई दुकानेें जलकर राख हो गईं।

सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम में सुबह 8.30 बजे अचानक आग लग गई। सलकनपुर देवी मंदिर के ऊपर के रास्ते पर आग लगी और यहां की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयानक लपटें देख भक्त घबरा उठे, घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। दुकानों के बाहर पड़े कचरे से आग भड़क उठी और आसपास की दुकानों में फैल गई। भीषण आग से करीब 12 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग पर काबू पाने में दो घंटे से भी ज्यादा समय लगा।

सलकनपुर में आग लगने की सूचना मिलते ही रेहटी थाना प्रभारी और एसडीएम मौके पर पहुंच गए थे। सीहोर जिले के एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि सलकनपुर मंदिर के ऊपर रास्ते पर दुकानों में आग लगी। दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।

प्रारंभिक सूचना के मुताबिक दुकानदार अखिलेश गोयल, अभिलाषा नाविक, राकेश रघुवंशी, मधु मालवीय, मंजू राठौर, विजय यादव, महेश केवट, जितेंद्र चौहान, राकेश गौड़, हेम नारायण वर्मा की दुकानों में आग लगी। आगजनी से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।