1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mausam Ki Jankari: सीहोर में 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट, चलेंगी तेज हवाएं

Mausam Ki Jankari: सीहोर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून दस्तक के साथ बारिश का आगाज हो गया है। बीते 48 घंटे के अंदर बादलिक मौसम रहने और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Update

Weather Update

Mausam Ki Jankari: मानसून दस्तक के साथ हर दिन रुक-रुककर कम ज्यादा बारिश हो रही है। बारिश बरसने का क्राम जारी रहा। जिले के आष्टा के अलावा अन्य जगहों पर करीब एक घंटे से ज्यादा कभी तेज तो कभी कम बारिश हुई। इससे सड़क पर पानी ही पानी हो गया था। बारिश से आमजन को गर्मी, उमस से काफी राहत मिली है।

भू अभिलेख शाखा के अनुसार जिले में 1148.4 मिलीमीटर औसत बारिश मानी जाती है। बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 7.8 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिसे मिलाकर एक जून से एक जुलाई तक बारिश का आंकड़ा 146.5 मिलीमीटर हो गया है। पिछले साल इस अवधि तक एक महीने में 169 मिमी बारिश हुई थी। सोमवार को हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। न्यूनतम तापमान 23.5 व अधिकतम 34 डिग्री पर आ गया है। 22 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिम तरफ से हवा चली।

ये भी पढ़ें: मोहन सरकार का बड़ा ऐलान, अंत्येष्टि के लिए मिलेंगे 10 हजार रुपए, टोल-नाकों पर मिलेगी छूट

आगे कैसा रहेगा मौसम

सीहोर मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मानसून दस्तक के साथ बारिश का आगाज हो गया है। बीते 48 घंटे के अंदर बादलिक मौसम रहने और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान 22 किमी प्रति घंटा से भी तेज हवा चलेगी। इससे आमजन को सावधानी बरतना जरूरी है।

अब लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है। 48 घंटे में तो भारी बारिश का भी अलर्ट बना हुआ है। तेज बारिश के दौरान लोगों को बहुत अधिक सावधानी बरतना जरूरी है।- डॉ. सत्येंद्रसिंह तोमर, मौसम वैज्ञानिक आरएके कॉलेज सीहोर