17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह चौहान के गढ़ में बिगड़ेगा बीजेपी का खेल ! भाजपा प्रत्याशी का पोस्टर वायरल

MP By-Election Budhni Seat: बुधनी में रमाकांत भार्गव के नाम के ऐलान के बाद मचे सियासी घमासान के बाद अब भाजपा के लिए एक और टेंशन की खबर आई सामने...।

less than 1 minute read
Google source verification

MP By-Election Budhni Seat: शिवराज सिंह चौहान के गढ़ बुधनी में होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है। बुधनी से भाजपा ने रमाकांत भार्गव को टिकट दिया है जिनके नाम के ऐलान के बाद बुधनी से भाजपा में बगावत के सुर फूटे और अब नया खेल बुधनी में सामने आया है। यहां भाजपा के रमाकांत भार्गव के पोस्टर वायरल हो रहे हैं जिनमें ऐसा कुछ लिखा है जिससे भाजपा का खेल बिगड़ने का खतरा है।

रमाकांत भार्गव के पोस्टर वायरल

बुधनी सीट से भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पोस्टर बुधनी में वायरल हो रहे हैं। वायरल पोस्टर में लिखा है, ‘5 साल से गायब सांसद फिर एक बार आपके सामने आ रहे हैं’। ये पोस्टर किसने बनाया है इसका अभी कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन पोस्टर चर्चाओं का विषय जरूर बन गया है। चर्चाएं इस तरह की भी हो रहीं हैं कि कहीं ये रमाकांत भार्गव को टिकट मिलने से नाराज चल रहे पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत के समर्थकों का तो काम नहीं है।


यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को जल्द मिलेंगे 3 हजार रूपए महीना, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

बता दें कि बुधनी सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है और रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा। भाजपा ने जहां रमाकांत भार्गव को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है। राजकुमार पटेल भारत सरकार के स्कूल शिक्षा, खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। समाजवादी पार्टी भी मैदान में उतर चुकी है और अर्जुन आर्य अपना प्रत्याशी घोषित किया है।


यह भी पढ़ें- करवाचौथ पर बीवी को जमकर कराई शॉपिंग, अब पता चला कहां से आए थे पैसे