
फोटो- AI जनरेटेड
mp news: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुदनी में तीन दिन पहले जंगल में मिली युवती की लाश की गुत्थी सुलझ गई है। युवती की हत्या की गई थी और उसका हत्यारा कोई और नहीं बल्कि युवती का प्रेमी ही निकला है जिसने शादी करने का बहाना बनाकर युवती को बुलाया था और फिर हत्या कर लाश जंगल में छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
15 जून को बुदनी के सतकुंडा जंगल में एक युवती का शव पुलिस को मिला था. शुरूआत में युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई थी जो बाद में बैतूल जिले के शाहपुरा की रहने वाली युवती के तौर पर हुई थी। शिनाख्त होने के बाद तफ्तीश और परिजन से पूछताछ में पुलिस को शाहपुरा के ही रहने वाले कृष्णकांत उर्फ छोटू से गहरी दोस्ती होने का पता चला। पुलिस ने कृष्णकांत को हिरासत में लेकर जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी कृष्णकांत ने बताया कि उसका युवती के साथ अफेयर चल रहा था। बी कई दिनों से वो उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी । जब भी वो मिलतो तो शादी करने की बात कहती। इसलिए उसने पीछा छुड़ाने के लिए हत्या की साजिश रची। कृष्णकांत ने फोन कर शादी के बहाने मिलने के लिए उसे बुलाया और फिर छुरी से कई बार वार कर जंगल में उसकी हत्या कर दी थी।
Published on:
22 Jun 2025 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
