
मंदिर में घुसकर पुरोहित और पुजारी के बेटे को हथियार के दम पर धमकी (Photo Source- Patrika)
Sehore Ganesh Temple :मध्य प्रदेश के सीहोर में स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर में शनिवार को धारदार हथियार लेकर घुसे शख्स ने पुजारी के बेटे और पुरोहित कोजान से मारने की धमकी दे डाली। आरोपी का नाम महेश यादव बताया जा रहा है, जिसने न सिर्फ मंदिर पुजारी के बेटे और मंदिर के पुरोहत के साथ धक्का-मुक्की की बल्कि उन्हें अपमान जनक गालियां भी दीं। आरोपी के हाथ में बेहद घातक और धारदार हथियार था, जिसके दम पर वो मंदिर में घुसकर रंगदारी दिखा रहा था। इस पूरे घटनाक्रम के कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं। जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने महेश यादव के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है।
सीहोर में स्थित मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध गणेश मंदिर में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना देखने को मिली। दोपहरमें एक व्यक्ति मंदिर परिसर में घुस आया और पुजारी जय दुबे के बेटे व मंदिर के सेवक लोकेश सोनी को धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। इस दौरान वो बार बार दोनों पर हमला करने का प्रयास करता रहा, लेकिन जैसे तैसे लोकेश सोनी बचते रहे। पूरा घटनाक्रम मंदिर के सीसीटीवी के साथ साथ मंदिर के सेवादारों ने बना लिया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफतौर पर दिखाई दिया कि, मंदिर में आकर बेठा शख्स पुजारी पक्ष से जुड़े लोगों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए उन्हें हथियार के दम पर धमका रहा है। व्यक्ति यह दावा करता भी दिखा कि उसने मंदिर से जुड़े एक पुराने केस में पुजारी के पक्ष में मोटी रकम खर्च की है, जिसे अब वो वसूल कर रहेगा।' यहां तक की वीडियो में आरोपी कहता दिख रहा है कि, '24 घंटे में पैसे नहीं मिले तो बड़ा हमला करूंगा।'
आपको बता दें कि, सीहोर में स्थित ये प्राचीन गणेश मंदिर प्रदेश ही नहीं, देशभर में खासा प्रसिद्ध है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं, लेकिन जब ये विवाद हुआ, तब न तो कोई पुलिसकर्मी मौजूद था, न ही मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था नजर आई।
फिलहाल, अब इस मामले में गणेश मंदिर के पुजारियों ने महेश यादव के खिलाफ लिखित आवेदन पत्र मंडी थाना पेश किया। आवेदन पत्र के आधार पर महेश के खिलाफ मामला अपराध धारा 296 351(2) बी.एन.एस 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
26 Jul 2025 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीहोर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
