1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबरेश्वर धाम में लगातार दूसरे दिन 2 और लोगों की मौत…

sehore kubereshwar dham: सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में 2 लोगों की मौत, निकाली जा रही कांवड़ यात्रा में जुटे लाखों लोग...।

2 min read
Google source verification
pandit pradeep mishra

Sehore Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra Kawad Yatra 2 People Died (source-patrika)

sehore kubereshwar dham: प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मध्यप्रदेश के सीहोर जिले स्थित कुबरेश्वर धाम से बड़ी खबर सामने आ रही है। कुबरेश्वर धाम में लगातार दूसरे दिन 2 और लोगों की मौत हुई है। दोनों मृतक पुरुष हैं जिनमें से एक की शिनाख्त ईश्वर सिंह उम्र 60 साल और दूसरे की चतुर भाई उम्र 50 साल निवासी पंचावल गुजरात के तौर पर हुई है। इससे पहले मंगलवार को भी कुबरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण के दौरान हुई भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से 2 महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

कुबरेश्वर धाम में निकाली जा रही कांवड़ यात्रा

सीहोर स्थित कुबरेश्वर धाम में बुधवार को कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है। जिसमें शामिल होने के लिए लाखों लोग जुटे हैं। कावड़ यात्रा सीवन नदी से सुबह 9 बजे शुरु हुई है जो शाम 5 बजे के करीब कुबरेश्वर धाम पहुंचने की उम्मीद है। ये कांवड़ यात्रा करीब 12 किलोमीटर की है। कांवड़ यात्रा को देखते हुए सीहोर, चौपाल सागर से कुबेरेश्वर धाम तक हाइवे बंद कर दिए गए हैं और ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है लेकिन लाखों लोगों के जुटने के कारण लंबे जाम की स्थिति बनी हुई है।

मंगलवार को भगदड़ में 2 महिलाओं की हुई मौत
ठीक एक दिन पहले कुबरेश्वर धाम में रूद्राक्ष वितरण के दौरान काउंटर पर भगदड़ बचने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि 10 लोग घायल हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार सुबह काउंटर पर श्रद्धालुओं की लंबी लाइन थी, तभी एक महिला गिर गई। उसे उठाने दूसरी महिला झुकी, तभी किसी ने धक्का दे दिया। नतीजा एक के ऊपर एक लोग गिरे और भगदड़ के हालात बने। इसमें जसबंती वैन (40) निवासी ओमनगर राजकोट (गुजरात) व संगीता (48) निवासी फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश) की मौके पर मौत हो गई। पुलिस डेढ़ घंटे मशक्कत कर घायलों को निकाल सकी।