8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुबेश्वर धाम में 7 दिन होगी शिव महापुराण कथा, इस बार प्रदीप मिश्रा रुद्राक्ष बाटेंगे या नहीं? देखें अपडेट

Rudraksha Mahotsava 2025 : कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 25 फरवरी से 03 मार्च तक 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा सुनाएंगे। महोत्सव शुरू होने में अभी 6 दिन बाकी हैं, बावजूद इसके रुद्राक्ष पाने की चाह में श्रद्धालु धाम पहुंचने लगे हैं। पर क्या रुद्राक्ष वितरण होगा?

2 min read
Google source verification
Rudraksha Mahotsava 2025

Rudraksha Mahotsava 2025 : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेश्वर धाम में हर साल की तरह इस साल भी महाशिव रात्रि महोत्सव की तैयारियां की जा रही है। धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 25 फरवरी से 03 मार्च तक 7 दिवसीय शिव महापुराण कथा सुनाएंगे। महोत्सव शुरू होने में अभी 6 दिन शेष हैं, बावजूद इसके रुद्राक्ष पाने की चाह में श्रद्धालु अभी से ही कुबेरेश्वर धाम पहुंचना शुरु हो गए हैं। हालांकि, अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि पंडिच प्रदीप मिश्रा इस बार महाशिवरात्रि पर रुद्राक्ष बाटंगे भी या नहीं?

बता दें कि हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर कुबेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव मनाया जाता है। महोत्सव के दौरान शिव महापुराण कथा तो आयोजित होती ही है, साथ ही पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सुनने आए श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष भी बांटते रहे हैं। हालांकि, दो साल पहले महाशिवरात्रि के दिन रुद्राक्ष वितरण के दौरान मची भगदड़ और अव्यवस्थाओं को मद्देनजर रखते हुए पिछले साल रुद्राक्ष वितरण नहीं किया गया था। ऐसे में अबतक इस बार भी यही असमंजस बना हुआ है कि क्या इस बार रुद्राक्ष बांटे जाएंगे या नहीं? वैसे मीडिया रिपोर्ट्स के हवालों और कुबेरेश्वर धाम के सूत्रों द्वारा यही संभवना जताई जा रही है कि, पिछली बार की तरह इस बार भी रुद्राक्ष वितरण नहीं होगा। हालांकि, कई श्रद्धालु अभी से ये मानकर धाम पहुंच रहे हैं कि भले पिछली बार रुद्राक्ष नहीं बंट सका, पर इस बार जरूर बंटेगा।

यह भी पढ़ें- कुबेरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा की तारीख घोषित, आने से पहले कुछ बातें जान लें श्रद्धालु

बड़े पैमारी पर चल रही तैयारी

पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा सुनाई जाने वाली शिव महापुराण कथा के लिए देशभर से श्रद्धालुओं के के आने की संभावना जताई जा रही है। किसी तरह की अफरातफरी ना हों, इसके लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है। सभी तरह की सुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि कथा सुनने आने वालों को अव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े। कथा के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर बालागुरु के. और जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने कथा स्थल का निरीक्षण भी करने पहुंचे। यहां उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां समय से पहले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।