26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SIR: ‘गांव में दिखाई दिया तो…’ बीएलओ को ग्रामीण ने दी जान से मारने की धमकी

MP News: एसआईआर सर्वे के दौरान बीएलओ सुनील राय को एक ग्रामीण ने धमकाया और गाली-गलौज की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विजय को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

सीहोर

image

Akash Dewani

Nov 21, 2025

SIR Survey blo threatened shyampur police arrested villager mp news

blo threatened during SIR Survey in sehore (फोटो- सोशल मीडिया)

SIR Survey: चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के दौरान एक बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को धमकी देने और अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है। सीहोर के श्यामपुर थाना पुलिस ने आरोपी ग्रामीण के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है। बताया जा रहा है कि बीएलओ गांवों में एसआइआर के प्रपत्र भरने के लिए गए थे, तभी एक ग्रामीण ने अभद्रता कर दी, जिसे लेकर विवाद हो गया। (MP News)

ग्रामीण ने दी जान से मारने की धमकी

जानकारी के अनुसार, बीएलओ सुनील राय शासकीय प्राथमिक शाला रामपलासी में पदस्थ हैं। स्कूल में एसआइआर से संबंधित दस्तावेजी कार्य कर रहे थे, इसी दौरान विजय पिता सूरज सिंह निवासी रामपलासी कक्ष में पहुंचा और कथित रूप से बीएलओ के साथ गाली-गलौज करने लगा। बुधवार देर शाम श्यामपुर थाने में बीएलओ की तरफ से की गई शिकायत में बीएलओ सुनील राय ने बताया कि आरोपी विजय सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि वह गांव में दिखाई दिया तो उसकी हत्या कर देगा।

पुलिस ने ग्रामीण को किया गिरफ्तार

चुनाव आयोग द्वारा संचालित एसआइआर सर्वे के तहत बीएलओ को गांव में बार-बार जाना पड़ता है, ऐसे में यह घटना निर्वाचन कार्य में बाधा डालने का प्रयास मानी जा रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी विजय के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।