31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल से नंबर डिलिट हुए तो गुस्साई पत्नी ने भरेबाजार कर दी पति की धुनाई

पति को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, चल रहा उपचार फोटो नंबर ०९ सीहोर। जिला अस्पताल में भर्ती है पति।

2 min read
Google source verification
the-angry-wife-filled-the-market-beaten-the-husband

सीहोर। अभी तक पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट के मामले आपने सुने होंगे, लेकिन यह मामला कुछ अलग हैं। यहां एक पत्नी ने अपने ही पति के साथ जमकर मारपीट कर दांतों से कई जगह काटकर लहुलूहान कर दिया। पति का कसूर केवल बस इतना था कि वह पत्नी का मोबाइल सुधरवाकर लाया था और उसमें से सारे कान्टेक्ट नंबर डिलिट हो गए थे। घायल पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इसलिए आया पत्नी को गुस्सा
मोबाइल आज हर आदमी के जीवन का अभिन्न अंग बन गए है। शहरी हो या फिर ग्रामीण, सभी के लिए मोबाइल के बिना रह पाना असंभव लगता है, लेकिन सिर्फ मोबाइल के कांटेक्ट नंबर डिलिट हो जाने पर ग्रामीण पत्नी ने अपने पति को इतनी यातना दे डाली कि उसे अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ गई। जानकारी अनुसार मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा निवासी 48 वर्षीय गोविन्द किरार पिता बाबूलाल की पत्नी ने उसे अपना मोबाइल सुधरवाने के लिए लिया था। बताया जाता है कि बीती शाम जब वह मोबाइल को मैकेनिक से सुधरवाकर लाया और अपनी पत्नी जानकी बाई को दिया तो वह खुश हो गई, लेकिन कुछ ही देर में उसकी खुशी काफूर हो गई। दरअसल, मोबाइल रिपेयरिंग के दौरान उसकी कांटेक्ट लिस्ट डिलिट हो गई थी।

लहूलुहान कर दिया
नंबर डिलीट होने पत्नी जानकी बिफर गई और उसने पति को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया। इतने पर भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और उसने अपने ही पति गोविन्द किरार के साथ मारपीट शुरू करते हुए उसे कई जगह पर दांतों से बुरी तरह काट लिया। पत्नी के हमले और दांतों से काटे जाने के कारण गोविन्द बुरी तरह लहूलुहान हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल पति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए पत्नी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Story Loader